1. Home
  2. हिंदी
  3. राष्ट्रीय
  4. संजय अरोड़ा दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर नियुक्त, राकेश अस्थाना की लेंगे जगह
संजय अरोड़ा दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर नियुक्त, राकेश अस्थाना की लेंगे जगह

संजय अरोड़ा दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर नियुक्त, राकेश अस्थाना की लेंगे जगह

0
Social Share

नई दिल्ली, 31 जुलाई। तमिलनाडु कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय अरोड़ा को दिल्ली का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। वह राकेश अस्थाना की जगह लेंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आदेश के अनुसार अरोड़ा एक अगस्त से नया कार्यभार ग्रहण करेंगे।

आईटीबीपी के महानिदेशक पद पर तैनाती थी

संजय अरोड़ा इससे पहले तक भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के महानिदेशक पद पर तैनात थे। इसी क्रम में सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक एसएल थाओसेन को आईटीबीपी के महानिदेशक के तौर पर अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

वीरप्पन के गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलताएं हासिल करने का श्रेय

गृह मंत्रालय द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, संजय अरोड़ा ने जयपुर के मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की है। आईपीएस बनने के बाद उन्होंने शुरू में तमिलनाडु में विभिन्न पदों पर कार्य किया। इसमें बतौर पुलिस अधीक्षक (एसपी), विशेष कार्य बल (एसटीएफ) भी शामिल था, जहां उन्होंने कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन के गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलताएं हासिल की। इसके लिए उन्हें सीएम वीरता पदक से भी नवाजा गया था।

संजय अरोड़ा ने 1991 में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात रहने वाले विशेष सुरक्षा समूह (एसएसजी) के गठन में अहम भूमिका निभाई थी। यह वो समय भी था, जब लिट्टे की गतिविधियां चरम पर थीं। वह आईजी (स्पेशल ऑपरेशंस) बीएसएफ, आईजी छत्तीसगढ़ सेक्टर सीआरपीएफ और आईजी ऑपरेशंस सीआरपीएफ के रूप में भी काम कर चुके हैं।

उत्तराखंड के मातली में आईटीबीपी बटालियन की कमान भी संभाल चुके हैं

अरोड़ा ने 1997 से 2000 तक उत्तराखंड के मातली में आईटीबीपी की बटालियन की कमान भी संभाली थी। वह एक प्रशिक्षक के रूप में भी आईटीबीपी में अपना योगदान कर चुके हैं। वह 2000 से 2002 तक आईटीबीपी अकादमी, मसूरी में कमांडेंट (प्रशिक्षण) के तौर पर कार्यरत रहे थे।

विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित

इसके अलावा वह कोयंबटूर में पुलिस का नेतृत्व कर चुके हैं। चेन्नई में भी अपराध और यातायात के अतिरिक्त आयुक्त  रहे। उन्हें विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक और अन्य सम्मान के साथ संयुक्त राष्ट्र शांति पदक से भी नवाजा जा चुका है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code