सैमसंग ने रूस में स्मार्टफोन समेत अपने सभी उत्पादों का निर्यात किया निलंबित
मॉस्को, 5 मार्च। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ने यूक्रेन में सैन्य अभियान को लेकर रूस को स्मार्टफोन और चिप्स सहित अपने सभी उत्पादों का निर्यात निलंबित करने का फैसला किया है। यह जानकारी समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग ने दी। ब्लूमबर्ग ने सैमसंग के हवाले से कहा, “हम युद्ध प्रभावित लोगों के साथ हैं और हमारी प्राथमिकता अपने सभी कर्मचारियों और उनके परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।”
इस दौरान कंपनी ने युद्ध प्रभावित लोगों की मदद के लिए 60 लाख डॉलर की सहायता करने का ऐलान किया। इसमें 10 लाख डॉलर के इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद शामिल हैं।
- बीबीसी ने रूस में काम रोका
बीबीसी ने अस्थायी तौर से रूस में अपनी सेवा बंद कर दी है, लेकिन देश के बाहर इनका काम करना जारी रहेगा। बीबीसी महानिदेशक टीम डेवी ने इसकी सूचना देते हुए कहा कि यूक्रेन में जारी संघर्ष पर उनके स्पेशल कवरेज पर रूस के बनाए नए नियम के चलते उन्हें ऐसा करना पड़ रहा है।