1. Home
  2. हिन्दी
  3. चुनाव
  4. सम्राट चौधरी का दावा – लालू परिवार से कोई नहीं जीतेगा चुनाव, पहले चरण में 100 सीटों पर NDA की जीत
सम्राट चौधरी का दावा – लालू परिवार से कोई नहीं जीतेगा चुनाव, पहले चरण में 100 सीटों पर NDA की जीत

सम्राट चौधरी का दावा – लालू परिवार से कोई नहीं जीतेगा चुनाव, पहले चरण में 100 सीटों पर NDA की जीत

0
Social Share

पटना, 6 नवम्बर। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान गुरुवार को कमोबेश शांतिपूर्ण तरीके संपन्न हो गया। चुनाव आयोग की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार शाम पांच बजे तक 18 जिलों की 121 सीटों पर 61.18 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था और देर रात तक कुल मतदान प्रतिशत की अंतिम तस्वीर सामने आने की उम्मीद है।

इस बीच मतदान के बाद उप मुख्यमंत्री व भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने दावा किया कि पहले चरण की 100 सीटों पर एनडीए को जीत हासिल हो चुकी है। उन्होंने ने कहा, ‘पहले चरण के बाद हमारे पास जो रिपोर्ट आई है, उसके मुताबिक 121 सीटों में से 100 सीटों पर हमारी जीत पक्की हो चुकी है।’ उन्होंने दावा किया कि एनडीए इस बार 2010 विधानसभा चुनाव से भी बेहतर परिणाम हासिल करेगा।

तेजस्वी-तेजप्रताप की हार तय

खुद तारापुर विधानसभा सीट से जोर आजमा रहे डिप्टी सीएम चौधरी ने यह भी दावा किया कि महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट तेजस्वी यादव भी राघोपुर विधानसभा सीट से चुनाव हार रहे हैं। सच पूछें तो इस बार लालू यादव के पूरे परिवार से कोई चुनाव जीतकर नहीं आएगा। सभी को चुनाव में हार देखने को मिलेगी।

शांतिपूर्ण मतदान के लिए चुनाव आयोग का जताया आभार

सम्राट चौधरी ने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए वह बिहार के प्रशासन, बिहार की जनता और चुनाव आयोग को धन्यवाद देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह बिहार के आम मतदाताओं ने बाहर निकलकर मतदान किया है, उससे स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि पिछले चुनाव से 4-5% अधिक मतदान इस चुनाव में हुआ है। इसका फायदा एनडीए को मिलने वाला है.

लालू परिवार से इतने उम्मीदवार हैं मैदान में

लालू परिवार से इस बार दो सदस्य विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। राजद मुखिया लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव वैशाली जिले की राघोपुर सीट से लड़ रहे हैं जबकि बड़े बेटे तेजप्रताप यादव खुद की पार्टी (जनशक्ति जनता दल) के सिंबल पर वैशाली जिले की महुआ सीट से उम्मीदवार हैं।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code