उत्तर प्रदेश : अयोध्या में श्री हनुमान गढ़ी के साधु राम सहारे दास की गला रेतकर हत्या, मंदिर के अंदर मिली लाश
अयोध्या, 19 अक्टूबर। रामनगरी अयोध्या के प्रसिद्ध श्री हनुमान गढ़ी मंदिर में एक माह के भीतर दूसरे साधु की मौत की खबर सामने आई है। अब एक 44 वर्षीय साधु राम सहारे दास की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। साधु राम सहारे दास हनुमानगढ़ी की बसंतिया पट्टी के संत दुर्बल दास के शिष्य थे।
राम जन्मभूमि के कटरा चौकी क्षेत्र स्थित श्री हनुमान गढ़ी मंदिर के प्रवेश द्वार के पास एक कमरे में साधु राम सहारे दास रहते थे। इसी कमरे में उनका शव मिला है। उनके गले पर गहरे निशान पाए गए हैं। गौरतलब है कि श्री हनुमान गढ़ी पर कुछ दिन पहले एक नागा साधु ने आत्महत्या की थी।
10 बीघा जमीन के स्वामित्व को लेकर हत्या की आशंका
घटना की जानकारी मिलते ही आईजी और एसएसपी सहित पुलिस के अन्य अफसर श्री हनुमान गढ़ी कैंपस में पहुंचे। पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम भी घटना की छानबीन में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि अंबेडकरनगर के भीटी में करीब 10 बीघा जमीन के स्वामित्व को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है।
सीसीटीवी कैमरे बंद, मंदिर परिसर में रहने वाले युवक की तलाश
गौर करने वाली बात यह है कि घटना के समय परिसर में सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए गए थे। मंदिर परिसर में रहने ऋषभ शुक्ल पुत्र उमेश शुक्ल को संदिग्ध मानकर पुलिस उसकी तलाश कर रही है। युवक घटना के बाद से ही फरार है। उसी पर हत्या का शक जताया जा रहा है।