मुंबई, 15 नवम्बर। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में गत उपजेता न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी एक दिनी विश्व कप क्रिकेट सेमीफाइनल के दौरान जैसे ही हमवतन लिटिल जीनियस सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए 50 शतकों का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया, सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया।
A stellar performance by @imVkohli in the #CWC2023 semi-finals against New Zealand, where he notches up a remarkable century! Breaking barriers, he now stands as the sole player with an incredible 50 ODI centuries, surpassing the legendary @sachin_rt's record of 49 hundreds in… pic.twitter.com/sCXkadFPLP
— Jay Shah (@JayShah) November 15, 2023
कोहली की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर सचिन तेंदुलकर ने भी उन्हें बधाई दी है। सचिन ने एक्स पर एक भावुक पोस्ट लिखा, “जब मैं पहली बार आपसे भारतीय ड्रेसिंग रूम में मिला था, तो टीम के अन्य साथियों ने आपके साथ मेरे पैर छूने का मजाक उड़ाया था। मैं उस दिन अपनी हंसी नहीं रोक सका। लेकिन जल्द ही, आपने अपने जुनून और कौशल से मेरे दिल को छू लिया। मैं बहुत खुश हूं कि वह युवा लड़का एक ‘विराट’ खिलाड़ी बन गया है। मुझे इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती कि एक भारतीय ने मेरा रिकॉर्ड तोड़ा। यह कीर्तिमान इतने बड़े मंच पर, विश्व कप सेमीफाइनल में और अपने घरेलू मैदान पर करना सोने पर सुहागा है।”
Greatness admiring greatness 👏👏#TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #INDvNZ pic.twitter.com/zqJQo9aNcS
— BCCI (@BCCI) November 15, 2023
कोहली ने दो मामलों में सचिन को पीछे छोड़ा
उल्लेखनीय है कि विराट कोहली ने इस मैच में 117 रनों की जानदारी पारी के दौरान दो मामलों में सचिन को पीछे छोड़ा। उन्होंने जहां विश्व रिकॉर्ड 50वां वनडे शतक जड़ा वहीं अब एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी सबसे आगे निकल चुके हैं। सचिन ने 2003 में 673 रन बनाए थे। कोहली के अब 711 रन हो चुके हैं।
Most runs in a single edition of Men's ODI Cricket World Cup ⬇️
Virat Kohli 👏👏 #TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #INDvNZ pic.twitter.com/tpSahvSaEL
— BCCI (@BCCI) November 15, 2023
श्रेयस अय्यर ने जड़ा लगातार दूसरा सैकड़ा
मैच की बात करें तो कोहली ने जहां वनडे में शतकों का अर्धशतक पूरा करके सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा वहीं श्रेयस अय्यर ने लगातार दूसरे मैच में सैकड़ा (नाबाद 105 रन, 70 गेंद, आठ छक्के, चार चौके) ठोका, जिससे भारत चार विकेट पर 397 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर ले गया। यह विश्व कप के नॉकआउट चरण में किसी भी टीम का सर्वोच्च स्कोर है।
Innings Break!
A stellar batting display by #TeamIndia as we set a target of 398 in Semi-Final 1! 🙌
Over to our bowlers 💪
Scorecard ▶️ https://t.co/FnuIu53xGu#CWC23 | #MenInBlue | #INDvNZ pic.twitter.com/R4CKq3u16m
— BCCI (@BCCI) November 15, 2023
विश्व कप के नॉकआउट चरण में भारत का सर्वोच्च स्कोर
मौजूदा विश्व कप में 50 प्लस की लगातार चौथी पारी खेलने वाले श्रेयस ने विराट के साथ 128 गेंदों पर 163 रन जोड़े। इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा (47 रन, 29 गेंद, चार छक्के, चार चौके) और शुभमन गिल (नाबाद 80 रन, 66 गेंद, तीन छक्के, आठ चौके) ने टीम को तेज शुरुआत दी थी।
हालांकि शुभमन को 23वें ओवर में 79 के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट होकर लौटना पड़ा था, जिन्होंने अंतिम ओवर में वापसी की। केएल राहुल ने भी नाबाद 39 रनों (20 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) की तेजतर्रार पारी खेली।