1. Home
  2. हिंदी
  3. चुनाव
  4. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में थमा चुनाव प्रचार, 17 नवम्बर को होगा मतदान
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में थमा चुनाव प्रचार, 17 नवम्बर को होगा मतदान

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में थमा चुनाव प्रचार, 17 नवम्बर को होगा मतदान

0
Social Share

भोपाल/रायपुर, 15 नवम्बर। मध्य प्रदेश की सभी 230 और छत्तीसगढ़ की बची 70 सीटों के लिए बुधवार की शाम चुनाव प्रचार थम गया। प्रचार अभियान के अंतिम दिन सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। शुक्रवार, 17 नवम्बर को सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान होंगे।

मध्य प्रदेश में जहां शाम छह बजे चुनाव प्रचार थमा वहीं छत्तीसगढ़ में दूसरे व अंतिम चरण का प्रचार अभियान एक घंटा पहले यानी शाम पांच बजे समाप्त हुआ। पोलिंग के 48 घंटे पहले से सार्वजनिक मंचों से चुनाव प्रचार-प्रसार बंद रहेगा, लेकिन इस दौरान उम्मीदवार घर-घर जाकर जनसंपर्क कर सकेंगे। चुनाव आयोग ने दोनों राज्यों में निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान के लिए पूरी व्यवस्था की है।

प्रचार अभियान के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अमित शाह, योगी आदित्यनाथ तक भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने जनसभा को संबोधित किया वहीं कांग्रेस की कमान राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सचिन पायलट ने संभाली।

मध्य प्रदेश में पोलिंग सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक होगी जबकि माओवादी प्रभावित इलाके डिंडोरी, बालाघाट, और मंडला जिले के मतदान केंद्रों में मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे शुरू होकर अपराह्न तीन बजे तक होगी।

मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर 2533 उम्मीदवार जोर आजमा रहे

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि राज्य की 230 सीटों पर निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 60 लाख से अधिक हैं। इन मतदाताओं के लिए 65 हजार पांच सौ से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कुल 2533 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 2280 पुरुष, 252 महिलाएं और एक अन्य (थर्ड जेंडर) उम्मीदवार हैं।

भाजपा और कांग्रेस ने सभी सीटों पर उतारे हैं उम्मीदवार

चुनाव आयोग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार चुनाव में भाजपा एवं कांग्रेस के 230-230 के अतिरिक्त बीएसपी के 181, समाजवादी पार्टी के 71 और 1166 निर्दलीय उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर 958 उम्मीदवार

वहीं, छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की 70 सीटों पर कुल 958 उम्मीदवार हैं। इसमें 827 पुरुष, 130 महिला और एक तृतीय लिंग उम्मीदवार शामिल हैं। छत्तीसगढ़ की कुल 90 सीटों में से 20 सीटों पर पहले चरण में गत सात नवम्बर को मतदान हो चुका है।

छत्तीसगढ़ की 700 संगवारी मतदान केंद्रों में सिर्फ महिला कर्मी पदस्थ

द्वितीय चरण के मतदान के दौरान छत्तीसगढ़ के एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इन मतदाताओं में 81 लाख 41 हजार 624 पुरुष, 81 लाख 72 हजार 171 महिला और 684 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। पूरे राज्य में कुल 18 हजार 833 मतदान केंद्र चुनाव आयोग ने बनाए हैं। इनमें से 700 संगवारी मतदान केंद्रों में सिर्फ महिला मतदानकर्मी ही पदस्थ रहेंगी।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code