रूस-यूक्रेन युद्ध : रूसी सैनिक यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में घुसे, सड़कों पर लड़ाई जारी
कीव, 27 फरवरी। रूस और यूक्रेन के बीच चार दिनों से जारी युद्ध के दौरान रविवार को यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा कि रूसी सैनिक देश के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में घुस गए हैं और सड़कों पर लड़ाई जारी है। खारकीव क्षेत्रीय प्रशासन के प्रमुख ओलेह सिनेहुबोव ने बताया कि यूक्रेनी सेना शहर में रूसी सैनिकों से लड़ रही है और उन्होंने नागरिकों से घरों से बाहर नहीं निकलने को कहा है।
रूस की सीमा से 20 किलोमीटर की दूरी पर है खारकीव
यूक्रेन की मीडिया और सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में रूसी वाहन खारकीव में चक्कर लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं और एक वाहन सड़क पर जलता दिख रहा है। सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले वीडियो में शहर की सड़कों पर कई रूसी हल्के सैन्य वाहनों को दिखाया गया है, जिसमें कुछ फुटेज में वाहनों को आग लगाते हुए दिखाया गया है। धमाकों की भी खबरें हैं। खारकीव रूस की सीमा से 20 किलोमीटर की दूरी पर है
खारकीव में एक गैस पाइपलाइन में भी विस्फोट
इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के कार्यालय और निकटवर्ती वासिलकीव कस्बे के मेयर ने बताया था कि राजधानी से करीब 25 मील दक्षिण में झुलियानी हवाई अड्डे के निकट एक तेल डिपो से धुआं निकलता दिखाई दिया। रूसी बलों ने खारकीव में एक गैस पाइपलाइन में भी विस्फोट कर दिया। राजधानी कीव के दक्षिण में भी रविवार तड़के बड़े विस्फोट हुए और लोग रूसी बलों द्वारा बड़े पैमाने पर हमले किए जाने की आशंका के कारण अपने घरों, भूमिगत गैराजों और उपनगर स्टेशनों में छिप गए।
अमेरिका और ईयू ने यूक्रेन को दिए हथियार और गोला-बारूद
इस बीच अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) ने यूक्रेन को हथियार एवं गोला-बारूद मुहैया कराए हैं तथा रूस को और अलग-थलग करने के लिए कड़े प्रतिबंध लगाए हैं।
अमेरिका ने टैंक-रोधी हथियारों और छोटे हथियारों सहित यूक्रेन को 35 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त सैन्य सहायता देने का संकल्प लिया है। जर्मनी ने कहा कि वह यूक्रेन को मिसाइल और टैंक रोधी हथियार भेजेगा और रूसी विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर देगा।
यूक्रेन पर रूसी हमले के मद्देनजर अमेरिका और उसके सहयोगी देशों एवं साझेदारों ने वैश्विक वित्तीय तंत्र ‘स्विफ्ट’ वित्तीय प्रणाली से प्रतिबंधित रूसी बैंकों को अलग करने और रूस के केंद्रीय बैंक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कदम लागू करने का भी फैसला किया है।