रूस : चीन सीमा पर सुदूर पूर्वी क्षेत्र में रूसी विमान दुर्घटनाग्रस्त, 48 लोगों की मौत
मॉस्को, 24 जुलाई। रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र में गुरुवार को विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में चालक दल के छह सदस्यों के साथ पांच बच्चों सहित सभी 48 लोगों की मौत हो गई। अमूर क्षेत्र के प्रमुख ने एक बयान में यह जानकारी दी।
बयान में कहा गया है कि एएन-24 यात्री विमान रूस-चीन सीमा पर स्थित ब्लागोवेशचेंस्क शहर से तिंडा शहर की ओर उड़ान भरते समय रडार से गायब हो गया था। बाद में बचावकर्मियों को घने जंगलों से घिरी एक पहाड़ी पर विमान का जलता हुआ मलबा मिला।
तीन दिनों के शोक की घोषणा
अमूर क्षेत्र के गवर्नर वैसिली ओर्लोव ने कहा कि विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य दुर्घटना में मारे गए। उन्होंने तीन दिनों के शोक की भी घोषणा की।
इसके पूर्व आपातकालीन प्रतिक्रिया सेवाओं ने राज्य मीडिया को बताया कि अंगारा एयरलाइंस द्वारा संचालित ट्विन टर्बोप्रॉप एंटोनोव एएन-24 यात्री विमान टिंडा हवाई अड्डे से कुछ किलोमीटर दूर एक निर्दिष्ट चेक प्वॉइंट पर संपर्क करने में विफल रहा।
गौरतलब है कि 1950 के दशक में विकसित एंटोनोव एएन-24 का रूस में मालवाहक और यात्री परिवहन दोनों के लिए व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है। ये विमान 1000 से अधिक बनाई गई थी।
