जो बाइडेन का दावा – यूक्रेन पर हमला करके ही दम लेगा रूस, पुतिन ने कर लिया है फैसला
वाशिंगटन, 19 फरवरी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को कहा कि वह इस बात से आश्वस्त हैं कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर आक्रमण करने का फैसला कर लिया है। हमले का केंद्र राजधानी कीव होगा। अमेरिका को पहले इस बात का यकीन नहीं था कि पुतिन ने आक्रमण करने का अंतिम निर्णय ले लिया है। बाइडेन ने इस दावे के लिए अमेरिकी खुफिया एजेंसी की जानकारी का हवाला दिया।
इस बीच क्रेमलिन ने अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर परमाणु अभ्यास की घोषणा की है। वहीं, पुतिन ने रूस के राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने का वचन दिया है। बाइडेन ने रूस के खिलाफ बड़े पैमाने पर आर्थिक और राजनयिक प्रतिबंधों की भी धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर रूस आक्रमण करता है तो पुतिन को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। उनके खिलाफ वह पूरी दुनिया को एकजुट करेंगे।
- हम अपने सैनिकों को यूक्रेन नहीं भेजेंगेः बाइडेन
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि यदि रूस यूक्रेन पर “आक्रमण” करता है, तो अमेरिका यूक्रेन में लड़ने के लिए अपने सैनिकों को नहीं भेजेगा, लेकिन यूक्रेन के लोगों का समर्थन करता रहेगा। बाइडेन ने यह बातें शुक्रवार को कही। उन्होंने कहा, “हम यूक्रेन में लड़ने के लिए अपने सैनिकों को नहीं भेजेंगे, लेकिन हम यूक्रेन के लोगों का समर्थन करते रहेंगे।” उन्होंने कहा, “अमेरिका और हमारे सहयोगी यूक्रेन के लोगों का समर्थन करेंगे। हम रूस को उसके कार्यों के लिए जवाबदेह ठहराएंगे।”