रूस यूक्रेन पर आईसीजे के फैसले का पालन करे : अमेरिका
वाशिंगटन, 17 मार्च। अमेरिका ने यूक्रेन में सैन्य अभियान समाप्त करने के लिए रूस से अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (सीजे) के फैसले का पालन करने का आग्रह किया है। विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बताया कि आईसीजे संयुक्त राष्ट्र का प्रमुख न्यायिक अंग है जो सदस्य देशों के बीच विवादों को सुलझाता है और कानूनी सवालों पर राय देता है। संयुक्त राष्ट्र ने 16 मार्च को एक बयान में कहा कि था कि आईसीजे के फैसले बाध्यकारी हैं, “अदालत के पास उन्हें लागू करने का कोई सीधा साधन नहीं है।”
इससे पहले बुधवार को आईसीजे ने यूक्रेन में रूस के सैन्य अभियान को तुरंत रोकने को लेकर 13 सदस्य देशों ने पक्ष में तथा दो ने विक्षप में मतदान किया। उन्होंने कहा कि वह सत्तारूढ़ यूक्रेन से किसी भी कार्रवाई से परहेज करने का भी आह्वान करता है जिससे स्थिति और खराब हो सकती है।