आईपीएल 2023 : रसेल व रिंकू बने केकेआर की जीत के हीरो, पंजाब किंग्स अंतिम गेंद पर परास्त
कोलकाता, 8 मई। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का मौजूदा सत्र सोमवार को यहां अंतिम गेंद पर निर्णीत एक और रोमांचक मैच का साक्षी बना, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने पंजाब किंग्स को पांच विकेट से हराकर प्लेऑफ में खुद के प्रवेश की उम्मीदें जीवंत रखीं।
WHAT. A. FINISH! 👌 👌
It went right down to the final ball of the match! 👍 👍@rinkusingh235 & @KKRiders held their nerve & how to seal a win over the spirited @PunjabKingsIPL! 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/OaRtNpANNb #TATAIPL | #KKRvPBKS pic.twitter.com/9NZLfEzF0l
— IndianPremierLeague (@IPL) May 8, 2023
दोनों कप्तानों ने जड़े अर्धशतक, केकेआर ने पंजाब से हिसाब चुकाया
ईडन गॉर्डन्स में पहले बल्लेबाजी करने उतरे पंजाब किंग्स ने कप्तान शिखर धवन के अर्धशतक (57 रन, 47 गेंद, एक छक्का, नौ चौके) की मदद से सात विकेट पर 179 रन बनाए थे। वहीं केकेआर के कप्तान नीतीश राणा ने जवाबी पचासा (51 रन, 38 गेंद, एक छक्का, छह चौके) ठोका और उनकी टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 182 रन बना लिए। इसके साथ ही गत एक अप्रैल को मोहाली में हुई दोनों टीमों की पहली मुलाकात में नीतीश राणा की टीम ने पंजाब के हाथों हुई सात रनों की शिकस्त का हिसाब भी बराबर कर दिया।
𝗔𝗻 𝗲𝘅𝗽𝗹𝗼𝘀𝗶𝘃𝗲 𝗳𝗶𝗻𝗶𝘀𝗵𝗶𝗻𝗴 𝘁𝗼𝘂𝗰𝗵! 💥💥💥
Eden Gardens experienced Russell Mania in full flow tonight 🌪️💜 #TATAIPL | #KKRvPBKS | @KKRiders
Relive @Russell12A's triple maximums 🎥🔽 pic.twitter.com/uzledkLULh
— IndianPremierLeague (@IPL) May 8, 2023
रसेल व रिंकू के बीच 27 गेंदों पर 54 रनों की भागीदारी
हालांकि केकेआर की जीत के असल हीरो आंद्रे रसेल (42 रन, 23 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) और रिंकू सिंह (नाबाद 21 रन, 10 गेंद, एक छक्का, दो चौके) रहे, जिन्होंने 27 गेंदों पर 54 रनों की भागीदारी से मैच का पासा पलटा। केकेआर को अंतिम 12 गेंदों पर 26 रनों की दरकार थी, तभी 19वां ओवर लेकर आए सैम करन के खिलाफ ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रसेल ने तीन छक्के जड़ दिए और ओवर में 20 रन बन गए।
For his stroke-filled & entertaining knock, @Russell12A bags the Player of the Match award as @KKRiders secure a victory at the Eden Gardens 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/OaRtNpANNb #TATAIPL | #KKRvPBKS pic.twitter.com/JidVsTXzfm
— IndianPremierLeague (@IPL) May 8, 2023
रिंकू ने अंतिम गेंद पर जड़ा विजयी चौका
अब अंतिम ओवर में कलकतिया टीम जीत से सिर्फ छह रन दूर थी। हालांकि अर्शदीप सिंह ने मैच फंसाने की कोशिश की और चार रन खर्च करने के बाद उन्होंने पांचवीं गेंद पर रसेल को रन आउट भी करा दिया, लेकिन अंतिम गेंद पर रिंकू ने चौका जड़ने के साथ जीत की औपचारिकता पूरी कर दी। राहुल चाहर ने दो विकेट लिए।
इसके पूर्व पंजाब किंग्स की पारी में शिखर धवन व जितेश शर्मा (21 रन, 18 गेंद, दो चौके) के बीच चौथे विकेट के लिए 53 रनों की सबसे बड़ी भागीदारी हुई। बाद में शाहरुख खान (नाबाद 21 रन, आठ गेंद, एक छक्का, तीन चौके), ऋषि धवन (19 रन, 11 गेंद, एक छक्का, एक चौका) व हरप्रीत ब्रार (नाबाद 17 रन, नौ गेंद, एक छक्का, दो चौके) तेज हाथ दिखाते हुए दल को 179 रनों तक पहुंचाया। वरुण चक्रवर्ती ने 26 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि हर्षित राणा ने दो विकेट चटकाए।
TIMBER! @chakaravarthy29 with his third wicket of the match! 👏 👏#PBKS 6 down as Rishi Dhawan gets out.
Follow the match ▶️ https://t.co/OaRtNpAfXD#TATAIPL | #KKRvPBKS | @KKRiders pic.twitter.com/ZHoNAkGv2K
— IndianPremierLeague (@IPL) May 8, 2023
केकेआर ने 11 मैचों में पांचवीं जीत के सहारे राजस्थान रॉयल्स, आरसीबी, पंजाब किंग्स व मुंबई इंडियंस के बराबर 10 अंक बटोर लिए हैं। हालांकि नेट रन रेट के आधार पर कलकतिया टीम राजस्थान के बाद स्पष्ट रूप से पांचवें स्थान पर पहुंच गई है, जिससे प्लेऑफ की दौड़ और भी रोमांचक हो गई है। वहीं पंजाब किंग्स सातवें स्थान पर पिछड़ गया है।
मंगलवार का मैच : मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (मुंबई, शाम 7.30 बजे)।