फीफा विश्व कप : गत उपजेता क्रोएशिया क्वार्टर फाइनल में, जापान पेनाल्टी शूटआउट में परास्त
दोहा, 5 दिसम्बर। गत उपजेता क्रोएशिया ने सोमवार को पेनाल्टी शूटआउट तक खिंचे मुकाबले में जापान को 3-1 (1-1) से हराकर फीफा विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
Croatia go through to the Quarter-finals on penalties! 🇭🇷@adidasfootball | #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 5, 2022
अल वाकरा शहर के अल जानुब स्टेडियम में खेले गए संघर्षपूर्ण पूर्व क्वार्टर फाइनल में जापान ने 43वें मिनट में डाइडेन माएडा के गोल से बढ़त ले ली। लेकिन मध्यांतर बाद 55वें मिनट में इवान पेरिसिच ने गोल कर क्रोएशिया को बराबरी दिला दी। इसके बाद निर्धारित समय और फिर अतिरिक्त समय तक स्कोर 1-1 बराबर ही रहा।
🇭🇷 Croatia's hero 🇭🇷
A hat-trick of penalty saves! 👏#FIFAWorldCup | #Qatar2022 pic.twitter.com/8MKDVEFhWy
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 5, 2022
क्रोएशियाई गोलकीपर डोमिनिक इवाकोविच पेनाल्टी शूटआउट के हीरो रहे
फिलहाल पेनाल्टी शूटआउट के हीरो क्रोएशियाई गोलकीपर डोमिनिक इवाकोविच रहे, जिन्होंने तीन शानदार बचाव करते हुए तुकामि मिनामिनो, कौरु मितोमा और माया योशिदा को गोल करने से वंचित किया जबकि जापान का इकलौता गोल ताकुमा असानो ही कर सके। वहीं क्रोएशिया के लिए निकोला व्लासिच, मार्सेलो ब्रोजोविच व मारिओ पसालिच ने सही निशाने लगा दिए जबकि मार्को लिवाजा गोल करने से चूक गए। अंततः क्रोएशिया ने 3-1 की जीत से जापान को नॉकआउट कर लगातार दूसरी बार अंतिम आठ में जगह बना ली।
These scenes 😍#FIFAWorldCup | #Qatar2022
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 5, 2022
2022 Round of 16: Won on penalties ✅ https://t.co/muF00H1wiE
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 5, 2022
पिछले विश्व कप के दौरान क्रोएशिया ने लगातार 3 मैच अतिरिक्त समय में जीते थे
दिलचस्प तो यह है कि पिछले विश्व कप (रूस) के दौरान भी क्रोएशिया ने अतिरिक्त समय तक खिंचे लगातार तीन मैचों में जीत हासिल की थी। इनमें पूर्व क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल मुकाबले पेनाल्टी शूटआउट में निर्णीत हुए थे जबकि सेमीफाइनल क्रोएशिया ने अतिरिक्त समय में जीता था। हालांकि फाइनल में उसे फ्रांस के खिलाफ 2-4 से मात खानी पड़ी थी।
बड़े टूर्नामेंटों के नॉकआउट चरण में क्रोएशिया की पिछले 8 मैचों में यह सातवीं जीत
क्रोएशिया का प्रदर्शन इसलिए भी काबिलेतारीफ है कि यूरो और विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंटों के नॉकआउट चरण में पिछले आठ में से यह उसकी सातवीं जीत है। क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया की अब ब्राजील बनाम दक्षिण कोरिया मैच के विजेता से नौ दिसम्बर को टक्कर होगी। नीदरलैंड्स बनाम अर्जेंटीना (नौ दिसम्बर) और इंग्लैंड बनाम फ्रांस (10 दिसम्बर) क्वार्टर फाइनल मुकाबले पहले ही तय हो चुके हैं।