1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. रांची एक दिनी : ‘रन मशीन’ विराट कोहली ने 52वें वनडे शतक के साथ तोड़े कई रिकॉर्ड
रांची एक दिनी : ‘रन मशीन’ विराट कोहली ने 52वें वनडे शतक के साथ तोड़े कई रिकॉर्ड

रांची एक दिनी : ‘रन मशीन’ विराट कोहली ने 52वें वनडे शतक के साथ तोड़े कई रिकॉर्ड

0
Social Share

रांची, 30 नवम्बर। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को यहां जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में वनडे सीरीज के पहले मैच में ‘रन मशीन’ विराट कोहली ने शानदार 135 रनों (120 गेंद, सात छक्के, 11 चौके) की शानदार पारी खेलकर न सिर्फ अपने 52वां एक दिनी शतक के साथ कई रिकॉर्ड तोड़े वरन मेजबानों को विशाल स्कोर (8-349) तक पहुंचाने में महती भूमिका निभाई।

वनडे में 52 शतक, 14000 से अधिक रन और 150 से अधिक छक्के

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 83वां शतक जमाने वाले 37 वर्षीय विराट का यह शतक वनडे प्रारूप में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक है। पूर्व भारतीय कप्तान कोहली अब 306 वनडे मुकाबलों में कुल 52 शतक, 14,000 से अधिक रन और 150 से अधिक छक्के अपने नाम कर चुके हैं। एक अन्य पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर 463 वनडे मैचों में 49 शतकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं जबकि तीसरे स्थान पर पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिनके नाम 277 वनडे मैचों में 33 शतक हैं। इसके बाद चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमशः पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (30 शतक) और पूर्व श्रीलंकाई कप्तान सनथ जयसूर्या (28 शतक) हैं।

विराट ने पोंटिंग-तेंदुलकर के ये विश्व रिकॉर्ड भी तोड़े

विराट कोहली ने इस पारी के साथ ही रिकी पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर के अन्य विश्व रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिए। दरअसल, एक दिनी प्रारूप में विराट कोहली तीन नंबर पर उतरकर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने रिकी पोंटिंग के 217 छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ा। इस मैच में दो छक्के लगाते ही वह पोंटिंग से आगे निकल गए। वहीं, फिफ्टी पूरी करने के साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर का घर में खेलते हुए सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने का विश्व कीर्तिमान ध्वस्त किया। सचिन ने 58 बार ऐसा किया था,जिनसे आगे कोहली निकल चुके हैं। कोहली ने 59वीं बार घरेलू वनडे में 50+ स्कोर बनाया।

ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

पोंटिंग और तेंदुलकर का रिकॉर्ड ध्वस्त करने के अलावा विराट कोहली ने एक ऐसा कीर्तिमान भी अपने नाम किया, जो इतिहास में कोई नहीं कर पाया है। विराट कोहली द्विपक्षीय वनडे मैचों में 10,000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले पहले क्रिकेटर बने गए हैं। इस मैच से पहले तक उनके नाम द्विपक्षीय वनडे मैचों में 9,936 रन दर्ज थे। उन्होंने मुकाबले में 64वां रन पूरा करते ही इतिहास रच दिया।

स्कोर कार्ड

उल्लेखनीय है कि कोहली ने हाल ही में टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। अब वह केवल वनडे फॉर्मेट में ही टीम इंडिया के लिए खेलते हैं। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वह भविष्य में होने वाले वनडे विश्व कप 2027 में भी खेलेंगे, हालांकि यह निर्णय उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा।

ध्यान देने वाली बात है कि कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुरुआती दो वनडे मैचों में रन नहीं बना सके थे। लेकिन रांची में उन्होंने वापसी करते हुए यह शानदार शतक जमाया। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज है और टीम इंडिया इस जीत के साथ सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी। इसके पूर्व दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज में भारत के खिलाफ 2-0 का क्लीन स्वीप हासिल किया था।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code