1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. RSS प्रमुख डॉ. मोहन भागवत पहुंचे वाराणसी, रात्रि विश्राम के बाद जाएंगे हथियाराम मठ
RSS प्रमुख डॉ. मोहन भागवत पहुंचे वाराणसी, रात्रि विश्राम के बाद जाएंगे हथियाराम मठ

RSS प्रमुख डॉ. मोहन भागवत पहुंचे वाराणसी, रात्रि विश्राम के बाद जाएंगे हथियाराम मठ

0
Social Share

वाराणसी, 30 जून। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत पूर्वांचल के तीन दिवसीय दौरे पर रविवार की शाम वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर संघ के काशी प्रांत के पदाधिकारियों ने उनकी अगवानी की।

डॉ. मोहन भागवत एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा के बीच सिगरा स्थित प्रांत कार्यालय पहुंचे। प्रांत कार्यालय में संघ प्रमुख के प्रवास को देखते हुए वहां सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया है। वह प्रांत कार्यालय में रात्रि विश्राम के बाद सोमवार सुबह शाखा में भी शामिल होंगे। इसके अलावा वह काल भैरव मंदिर और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे।

गाजीपुर में वीर अब्दुल हमीद के जीवन पर आधारित पुस्तक का करेंगे विमोचन

आरएसएस प्रमुख भागवत सोमवार को गाजीपुर में परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद के गांव धामूपुर जाएंगे और उनके जीवन पर आधारित पुस्तक का विमोचन करेंगे। पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में भाग लेने के बाद हथियाराम मठ जाएंगे। मठ में दर्शन पूजन के बाद वह संत भवानी नंदन यति महाराज से आशीर्वाद लेंगे।

सोमवार को विन्ध्याचल स्थित देवरहा हंस बाबा आश्रम में रात्रि विश्राम करेंगे

मोहन भागवत हथियाराम मठ से मीरजापुर में विन्ध्याचल स्थित देवरहा हंस बाबा आश्रम में जाएंगे। आश्रम में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन मंगलवार को सीधे बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code