दिल्ली : राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को जारी किया समन, 17 फरवरी को पेश होने का आदेश
नई दिल्ली, 7 फरवरी। दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी (ED) की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया है और उन्हें 17 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली शराब नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा जारी समन का पालन नहीं करने पर ईडी ने केजरीवाल के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया था। जांच एजेंसी ने कोर्ट में याचिका दायर करते हुए कहा था कि सीएम अरविंद केजरीवाल पब्लिक सर्वेंट हैं और उन्हें जो समन भेजा जा रहा है, उसकी तामील नहीं कर रहे हैं।
AAP ने कहा – ‘हम कोर्ट को बताएंगे कि ED के सभी समन कैसे अवैध थे‘
वहीं कोर्ट द्वारा समन जारी होने के बाद आम आदमी पार्टी ने कहा, ‘हम अदालत के आदेश का अध्ययन कर रहे हैं और कानून के अनुसार कार्रवाई करेंगे। हम अदालत को सूचित करेंगे कि प्रवर्तन निदेशालय के सभी समन कैसे अवैध थे।’
केजरीवाल को पांच बार समन भेज चुका है ED
गौरतलब है कि केंद्रीय जांच एजेंसी की ओर से मुख्यमंत्री केजरीवाल को पहला समन पिछले वर्ष दो नवम्बर को भेजा गया था। इसके बाद 21 दिसम्बर, तीन जनवरी, 13 जनवरी और 31 जनवरी को समन भेजे गए। लेकिन केजरीवाल इन समन को अवैध करार देते हुए एक बार भी ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए।