1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. रोहित शर्मा की दो टूक – ‘वनडे प्रारूप को अलविदा नहीं कह रहा, अफवाहें मत फैलाइए’
रोहित शर्मा की दो टूक – ‘वनडे प्रारूप को अलविदा नहीं कह रहा, अफवाहें मत फैलाइए’

रोहित शर्मा की दो टूक – ‘वनडे प्रारूप को अलविदा नहीं कह रहा, अफवाहें मत फैलाइए’

0
Social Share

दुबई, 9 मार्च। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करिअर को लेकर लगाई जा रहीं तमाम अटकलों को खारिज करते हुए कहा है कि वह अभी एक दिनी अंतरराष्ट्री क्रिकेट को अलविदा कहने नहीं जा रहे। रविवार को यहां खुद की कप्तानी पारी के बीच ICC चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद मुंबइया कद्दावर ने यह टिप्पणी की।

उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के समय से ही रोहित की कप्तानी और टीम में उनकी जगह को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में 76 रनों की पारी उनके करिअर के लिए संजीवनी साबित हुई।

कोई फ्यूचर प्लान नहीं है, जो हो रहा है, वो चलता जाएगा’

रोहित ने रोचक फाइनल में न्यूजीलैंड पर चार विकेट से मिली जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैं वनडे प्रारूप से संन्यास नहीं ले रहा हूं। कृपया अफवाहें मत फैलाइए।’ भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘कोई फ्यूचर प्लान नहीं है। जो हो रहा है, वो चलता जाएगा।’

टीम इंडिया ने तीसरी बार जीती ICC चैम्पियंस ट्रॉफी, न्यूजीलैंड से चुकाया ढाई दशक पुराना हिसाब

गौर करने वाली बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट श्रृंखला में खराब फॉर्म से जूझते रहे रोहित चैम्पियंस ट्रॉफी के पिछले चार मैचों में भी कुछ खास नहीं कर सके थे। लेकिन फाइनल के दौरान अपने पसंदीदा प्रारूप में फॉर्म में लौटे और उनका 58वां अर्धशतक (76 रन) अंत में मैच जिताऊ साबित हुआ। आगामी 30 अप्रैल को 38वां जन्मदिन मनाने को तैयार रोहित ने जीत के बाद कहा, ‘नतीजे पक्ष में होना सुखद अहसास है।’

इतने वर्ष मैंने अलग अंदाज में खेला है और अब इससे नतीजे मिल रहे

पिछले वनडे विश्व कप से आक्रामक बल्लेबाजी के अपने अंदाज के बारे में पूछने जाने पर उन्होंने कहा, ‘मैं स्वाभाविक रूप से ऐसा नहीं खेलता हूं, लेकिन मैं ऐसा कुछ करना चाहता था। जब आप कुछ अलग करते हैं तो टीम और प्रबंधन आपके साथ होते हैं। मैंने राहुल (द्रविड़) भाई और अब गौती (गंभीर) भाई से इस पर बात की। मैं ऐसा वाकई करना चाहता था। इतने साल मैंने अलग अंदाज में खेला है और अब हमें इससे नतीजे मिल रहे हैं।’

जडेजा व राहुल की तारीफ की

अपने हरफनमौला खिलाड़िओं के बारे में कप्तान ने कहा, ‘इस गहराई से मुझे खेलने की आजादी मिली और काफी मदद हुई । जडेजा आठवें नंबर पर आ रहा है, जिससे खुलकर खेलने का भरोसा मिला।’ उन्होंने केएल राहुल की तारीफ करते हुए कहा, ‘बहुत मजबूत दिमाग और वह दबाव से कभी नहीं घबराता। यही वजह है कि हम उसे बीच के ओवरों में चाहते थे। वह बल्लेबाजी करता है तो काफी ठहराव के साथ और हालात के अनुरूप खेलता है। वह हार्दिक जैसे दूसरे बल्लेबाजों को आजादी देता है।’

वरुण की गेंदबाजी कमाल की है

टूर्नामेंट में नौ विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘वह कुछ अलग है। हम इस तरह की पिचों पर खेलते हैं तो हम चाहते हैं कि बल्लेबाज कुछ अलग करे। उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला और पांच विकेट लिए थे। उसकी गेंदबाजी कमाल की है।’

कीवी कप्तान सैंटनर बोले – हम बेहतर टीम से हारे

वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने स्वीकार किया कि उनकी टीम चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में एक बेहतर भारतीय टीम से हारी। उन्होंने पुरस्कार समारोह में कहा, ‘यह अच्छा टूर्नामेंट था। हमें कड़ी चुनौती मिली और हम आज एक बेहतर टीम से हारे। सभी ने टूर्नामेंट में योगदान दिया और अलग-अलग समय में अपनी भूमिका निभाई।’

सैंटनर ने कहा, ‘हमने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन पॉवरप्ले में कुछ विकेट गंवा दिए। उनके स्पिनरों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। वे विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं। हम 20-25 रन पीछे रह गए।’

रोहित ने उम्दा पारी खेली

कीवी कप्तान ने शानदार कैच लपकने वाले ग्लेन फिलिप्स की तारीफ की और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की प्रशंसा किए बिना भी नहीं रह सके। उन्होंने कहा, ‘वह (फिलिप्स) ऐसा करता रहता है। रोहित और गिल ने अच्छी शुरूआत की। रोहित ने उम्दा पारी खेली। हम जानते थे कि मैच का रूख तुरंत पलट सकता है और ऐसा ही हुआ।’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code