नई दिल्ली, 1 सितम्बर। श्रेष्ठ फॉर्म में चल रहे भारतीय ओपनर रोहित शर्मा को लंदन के ओवल ग्राउंड पर गुरुवार से इंग्लैंड के खिलाफ प्रारंभ हो रहे चतुर्थ टेस्ट के ठीक पहले अच्छी खबर मिली, जब वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में पहली बार टॉप-5 बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं। दिलचस्प तो यह है कि रोहित ने यह स्थान अपने कप्तान विराट कोहली से छीना है, जो खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। कोहली अब एक पायदान के नुकसान से छठे स्थान पर हैं।
5 वर्षों में पहली बार शीर्ष 5 बल्लेबाजों की सूची से बाहर
ज्ञातव्य है कि पांच वर्षों में यह पहला मौका है, जब कोहली को शीर्ष पांच से बाहर होना पड़ा है। वह मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर अब तक खेली गई पांच टेस्ट पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक लगाने में कामयाब हो सके हैं। कोहली को 9 रेटिंग अंकों का नुकसान हुआ है और अब उनके पास 766 रेटिंग अंक हैं।
कोहली के विपरीत शानदार फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा 773 अंकों के साथ पहली बार पांचवें नंबर पर पहुंचे। दो वर्ष पहले जब रोहित को टेस्ट में ओपनिंग का मौका दिया गया था, उस वक्त उनकी टेस्ट रैंकिंग 53वीं थी। लेकिन उन्होंने लगातार अच्छे प्रदर्शन से अपनी यह पोजीशन बनाई है।
ऋषभ 12वें स्थान पर खिसके, पुजारा को फायदा
वहीं, इंग्लैंड में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद ऋषभ पंत आठवीं रैंकिंग से खिसककर 12वें स्थान पर जा गिरे हैं। इस बीच चेतेश्वर पुजारा ने लीड्स टेस्ट की दूसरी पारी में 91 रनों की पारी खेली, जिससे वह रैंकिंग तालिका में 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
विलियम्सन को पीछे छोड़ अंग्रेज कप्तान जो रूट शीर्ष पर
उधर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट छह वर्षों बाद पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। इस साल की शुरुआत में नौवें स्थान पर रूट ने इस क्रम में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को पछाड़ दिया है। भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में लगातार तीन शतक ठोक चुके रूट के खाते में 916 रेटिंग अंक हैं जबकि विलियम्सन 901 अंकों के साथ दूसरे और कंगारू दिग्गज स्टीव स्मिथ 891 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
From a lean 2020 to a golden run in 2021, we chart Joe Root's rise to the top of the @MRFWorldwide ICC Men's Test Player Rankings for batting 📈
— ICC (@ICC) September 1, 2021
गेंदबाजों की सूची में अश्विन का दूसरा स्थान बरककार
गेंदबाजों की बात करें तो रविचंद्रन अश्विन आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। इस ऑफ स्पिनर ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अब तक कोई टेस्ट नहीं खेला है, लेकिन ओवल टेस्ट के लिए इलेवन में उनकी वापसी की उम्मीद है।
बुमराह की शीर्ष 10 में वापसी, ब्रॉड को पीछे छोड़ा
दूसरी ओर, जसप्रीत बुमराह शीर्ष 10 में वापस आ गए हैं। बुमराह मौजूदा टेस्ट सीरीज के तीन मैचों में 14 विकेट लेकर शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने चोट के कारण कोई टेस्ट नहीं खेला है। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस पहले नंबर पर बने हुए हैं।