वाराणसी, 11 जनवरी। काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के वार्षिक आयोजन आनंद चंदोला मीडिया खेल महोत्सव के दूसरे चरण में गुरुवार को 36वीं दीनानाथ गुप्त स्मृति बैडमिंटन, विश्वनाथ सिंह दद्दू स्मृति टेबल टेनिस, कैरम व शतरंज प्रतियोगिताएं पराड़कर स्मृति भवन के ईश्वर चंद सिन्हा बहुद्देशीय सभागार में शुरू हुईं।
कैरम : पहले दिन कैरम एकल के मुकाबले में रोहित चतुर्वेदी ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया जबकि संदीप गुप्ता, चंदन रूपानी, पंकज त्रिपाठी, अरुण मालवीय, नीलाम्बुज तिवारी व आर॰ संजय ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
बैडमिंटन व टेबल टेनिस : बैडमिंटन एकल में प्रशांत मोहन, विनय शंकर सिंह, शुभाकर दुबे, पंकज त्रिपाठी, चंदन रूपानी, नीलाम्बुज तिवारी, शिव कुमार यादव व संदीप गुप्ता ने अंतिम आठ में प्रवेश किया वहीं टेबल टेनिस में शुभाकर दुबे व अरशद आलम ने पहले दौर के मुकाबले आसानी से जीत लिए।
शतरंज : शतरंज के पहले चक्र में संदीप गुप्ता, चंदन रूपानी, ओमप्रकाश राय चौधरी, अरुण मालवीय संदीप शर्मा व अरशद आलम ने पूरे अंक प्राप्त किए।
इसके पूर्व मुख्य अतिथि डॉ. संजय गर्ग / डॉ. रितु गर्ग एवं विशिष्ट अतिथि उदय राजगढ़िया ने दीप प्रज्ज्वलन कर तीन दिवसीय मीडिया खेल महोत्सव का शुभारंभ किया। काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ॰ अत्रि भारद्वाज व महामंत्री अखिलेश मिश्र ने अतिथियों का स्वागत किया। वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र ने कार्यक्रम संचालन किया।
इस अवसर पर यूपी कैरम संघ के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह, कैरम के अंतरराष्ट्रीय निर्णायक रमेश वर्मा, शतरंज के निर्णायक दिनेश दत्त पाठक एवं अशोक पाण्डेय एवं जिला शतरंज संघ के सचिव विजय कुमार के अलावा मीडियाकर्मी मौजूद रहे। खेल आयोजन समिति के संजोयक कृष्ण बहादुर रावत के अनुसार दूसरे दिन शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे से सभी वर्गों के मुकाबले खेले जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि खेल महोत्सव के प्रथम चरण में 36वीं कनिष्क देव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता गत माह 19 से 25 दिसम्बर तक जयनारायण इण्टर कॉलेज के मैदान पर आयोजित की गई थी और पराड़कर एकादश ने फाइनल में ईश्वरदेव मिश्र एकादश को आठ विकेट से मात देकर खिताब जीता था।