भारतीय खिलाड़ियों को अवसर देने के लिए देश में ज्यादा एटीपी आयोजनों की आवश्यकता : रोहन बोपन्ना
पुणे, 1 फरवरी। भारत के युगल टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने देश में ज्यादा एटीपी आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया है क्योंकि इसमें अवसर मिलते हैं। यहां बालेवाड़ी स्टेडियम में चल रही टाटी ओपन महाराष्ट्र में अपने सहयोगी रामकुमार के साथ युगल में चुनौती पेश करने के लिए तैयार बोपन्ना ने मंगलवार को अपराह्न एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही।
पिछले माह एडिलेड में रामकुमार के साथ पहली बार युगल खिताब जीतने वाले अनुभवी बोपन्ना ने कहा, ‘हमें एटीपी आयोजनों की आवश्यकता है क्योंकि इसमें अवसर हैं। भारतीय खिलाड़ियों को अवसर देने के लिए इस तरह के टूर्नामेंट का होना महत्वपूर्ण है।’
एटीपी इवेंट में बड़े अंक होते हैं और आगे बढ़ने का बेहतर मौका होता है
उन्होंने कहा, ‘मैंने बहुत सारे टूर्नामेंटों में देखा है, जहां 150 या 200 के किसी खिलाड़ी को वाइल्डकार्ड के रूप में मौका मिलता है और सफलता मिलती है क्योंकि एटीपी इवेंट में बड़े अंक होते हैं और आगे बढ़ने का बेहतर मौका होता है। खिलाड़ियों के लिए, केवल टेनिस को समझने और लाइव देखने के लिए, शीर्ष खिलाड़ियों को खेलते हुए देखने से बहुत फर्क पड़ता है।’
इस टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण में दिविज शरण के साथ खेलते हुए युगल खिताब जीतने वाले बोपन्ना ने पूर्व भारतीय स्टार एकल खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन का भी उदाहरण दिया, जो 2009 में देश के सबसे पुराने खेल आयोजनों में उपविजेता बने और प्रभावशाली प्रदर्शन के सहारे अपने करिअर में प्रगति की।
टाटा ओपन के जरिए एक और सप्ताह के शानदार समापन का लक्ष्य
महाराष्ट्र राज्य लॉन टेनिस संघ के बैनर तले आयोजित टाटा ओपन महाराष्ट्र के संदर्भ में 41 वर्षीय बोपन्ना ने कहा कि रामकुमार की ऊर्जा और जुनून ने उन्हें अपनी सर्वश्रेष्ठ टेनिस खेलने की अनुमति दी है और पुणे में उन्होंने एक और सप्ताह के शानदार समापन का लक्ष्य बना रखा है। बोपन्ना व रामकुमार को दक्षिण एशिया के एकमात्र एटीपी 250 टूर इवेंट के चौथे संस्करण में दूसरी सीड दी गई है और वह शुरुआती यानी पूर्व क्वार्टर फाइनल दौर में अमेरिकी जेमी सेरेटानी व निकोलस मोनरो के खिलाफ खेलेंगे।
रामकुमार के साथ बेहतर आपसी तालमेल बेहतर प्रदर्शन में मददगार
वर्ष 2010 के अमेरिकी ओपन युगल उपजेता पूर्व विश्व नंबर तीन रोहन ने कहा, ‘मैंने उसे एक खिलाड़ी के रूप में विकसित होते देखा है, चाहे वह डेविस कप हो या अन्य टूर्नामेंट। अगर कोई सलाह थी तो मैं उसे दे सकता था, मैंने हमेशा उसे यह देखने में मदद की है कि वह कहां सुधार कर सकता है। मैं उसे कोर्ट के बाहर वास्तव में अच्छी तरह से जानता था और कोर्ट पर उस सौहार्द ने हमें वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद की।’
एडिलेड में जीती उपाधि के बारे में बोपन्ना ने कहा, ‘हम दोनों ने एडिलेड में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया और यह एक अच्छी सफल साझेदारी की कुंजी है। मुझे लगता है कि अगर राम और मैं अच्छी सर्विस कर सकते हैं, तो इससे विरोधियों पर हमेशा दबाव रहेगा। हर टीम के पास खिताब जीतने का शानदार मौका है। हमें बस अपने खेल पर ध्यान देना है और एक बार में एक मैच खेलना है।’
एकल में अपना गेम बेहतर करने के लिए युगल में भी खेलते हैं कई खिलाड़ी
बेंगलुरु के मूल निवासी रोहन ने युगल मैचों में एकल खिलाड़ियों की अधिक भागीदारी के संदर्भ में कहा, ‘इससे उन्हें एकल में अपने खेल को बेहतर बनाने में मदद मिलती है। कई एकल खिलाड़ी अपने खेल को बेहतर बनाने के लिए युगल खेलते हैं। मैं (डेनिस) शापोवालोव के साथ खेल रहा हूं। वह ऐसा खिलाड़ी है, जो वास्तव में युगल खेलना पसंद करता है। इसके साथ ही वह बहुत कुछ सीख रहा है, चाहे वह रिटर्न पर सटीकता हो या वॉली, जो उसे एकल में बहुत मदद करता है।’