रोडीज फेम निहारिका को मिली कन्हैया लाल की तरह गला काटने की धमकी
नई दिल्ली, 3 जुलाई। मशहूर रियलिटी टीवी शो रोडीज में भाग ले चुकीं निहारिका तिवारी को उदयपुर के कन्हैया लाल की तरह गला काटने की धमकियां मिल रही हैं। एक व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर संदेश भेजकर धमकी दी है। दरअसल, निहारिका ने एक वीडियो पोस्ट कर उदयपुर की घटना की निंदा की थी। इसके बाद से उन्हें इस तरह की धमकियां मिलनी शुरू हो गई हैं।
निहारिका तिवारी छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले की रहने वाली हैं। अभी इंडोनेशिया में हैं। भिलाई के एक युवक को भी जान से मारने की धमकी दी गई है। नूपुर शर्मा के समर्थन में 22 साल के युवक राजा जगत ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इसके बाद युवक को जान से मारने की धमकी दी गई है। युवक ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है।
उदयपुर की घटना के विरोध में छत्तीसगढ़ बंद
इस बीच छत्तीसगढ़ के हिन्दू संगठनों ने उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के खिलाफ शनिवार को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया। बंद के आह्वान के बाद यहां के प्रमुख शहरों में ज्यादातर दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। बंद से आवश्यक सेवाओं को बाहर रखा गया था। राजधानी रायपुर सहित कुछ शहरों में स्कूल और कॉलेज बंद रहे तथा विभिन्न स्थानों पर सार्वजनिक परिवहन सेवा ठप रही।