1. Home
  2. हिन्दी
  3. चुनाव
  4. बिहार में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा की गाड़ी पर राजद समर्थकों का हमला, भीड़ ने फेंके गोबर-पत्थर
बिहार में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा की गाड़ी पर राजद समर्थकों का हमला, भीड़ ने फेंके गोबर-पत्थर

बिहार में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा की गाड़ी पर राजद समर्थकों का हमला, भीड़ ने फेंके गोबर-पत्थर

0
Social Share

लखीसराय, 6 नवम्बर। बिहार चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग के दौरान उप मुख्यमंत्री व लखीसराय से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा की गाड़ी पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) समर्थकों ने हमला कर दिया। आरजेडी समर्थकों ने सिन्हा की गाड़ी को घेर लिया और उग्र प्रदर्शन के बीच वाहन पर गोबर व पत्थर फेंकने लगे।

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा की गाड़ी पर जब हमला हुआ तो वह गाड़ी के बाहर लोगों से मिल रहे थे। सुरक्षा बलों ने तत्काल उन्हें गाड़ी के अंदर किया और काफिले को आगे बढ़वाने लगे। इस बीच प्रदर्शनकारी ‘मुर्दाबाद’ के नारे लगाते हुए उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। पुलिस किसी तरह भीड़ को पीछे धकेलने में सफल हुई।

विजय सिन्हा बोले – NDA के सत्ता में आते ही राजद के गुंडों पर चलेगा बुलडोजर

भीड़ के तीतर-बीतर होने पर विजय सिन्हा ने कहा, ‘ये गुंडा राजद का है और सत्ता में आ रही है एनडीए तो इनके छाती पर बुलडोजर चलेगा। ये गुंडा सब प्रत्याशी को गांव नहीं घूमने देगा। ये अच्छे यादव को भी वोट नहीं करने दिया। राजद के गुंडों पर बुलडोजर चलेगा। सत्ता में नहीं आए हैं, तब तो ये हाल है। सत्ता में आ जाएंगे तो ये क्या करेंगे। ये 404 और 405 बूथ संख्या है।’

डिप्टी सीएम ने एसपी को फोन मिलाया, चुनाव आयोग एक्शन में

विजय कुमार सिन्हा ने घटना के बाद एसपी को फोन मिलाया और कहा, ‘तुरंत फोर्स भेजिए। हम यहीं धरना पर बैठेंगे। इतना कमजोर एसपी है कि डिप्टी सीएम को गांव में नहीं जाने दे रहा।’ उसके बाद चुनाव आयोग ने इस घटना पर कहा कि चुनाव में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। हिंसा करने वालों पर कड़ी काररवाई होगी। बिहार के डीजीपी को मामले में एक्शन लेने को कहा गया है।

सिन्हा के इस आरोप पर भड़के राजद कार्यकर्ता

इससे पहले लखीसराय निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने आरोप लगाया था कि पहले चरण के मतदान के दौरान हलसी प्रखंड के बूथों पर राजद कार्यकर्ताओं ने एक मतदान एजेंट को धमकाया है। उन्होंने कहा कि मतदान लगभग शांतिपूर्ण रहा, लेकिन राजद के कुछ सदस्यों में अब भी ‘बूथ कैप्चरिंग’ की मानसिकता है।

लखीसराय में मीडियाकर्मियों से बातचीत में सिन्हा ने कहा, ‘हर जगह मतदान सुचारू रूप से चल रहा है। हमें रिपोर्ट मिली है कि राजद के लोगों ने हलसी प्रखंड के बूथों पर मतदान एजेंट को धमकाया। राजद के लोगों में अब भी बूथ कैप्चरिंग की मानसिकता है, लेकिन असली मालिक जनता है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि असली वोट डाले जाएं। चुनाव आयोग भी

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code