1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली एम्स में भर्ती
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली एम्स में भर्ती

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली एम्स में भर्ती

0
Social Share

नई दिल्ली, 26 नवंबर। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। उन्हें शुक्रवार को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है।

डॉक्टरों के अनुसार लालू प्रसाद को बुखार के साथ चक्कर आ रहा था। जांच के लिए उनका ब्लड सैंपल लिया गया है और उसकी रिपोर्ट का इंतजार है। हालांकि बताया जा रहा है कि लालू यादव स्थिति गंभीर नहीं है।

पटना में जीप चलाते उनका वीडियो हुआ था वायरल

लालू यादव बीते तीन दिनों से बिहार में थे। वहां सीबीआई कोर्ट में पेशी के साथ ही राजद के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रमों में भी शामिल हुए थे। इसी क्रम में गत बुधवार को पटना में जीप चलाते हुए उनका वीडियो खूब वायरल हुआ था। हालांकि पहले के मुकाबले काफी कमजोर नजर आ रहे थे।

दरअसल, उन्होंने अपने आवास पर खड़ी वर्षों पुरानी पहली गाड़ी निकाली और पटना की सड़कों पर निकल पड़े थे। उनके साथ उनके कुछ सहयोगी और सुरक्षाकर्मी भी गाड़ी में बैठे हुए थे।

बाद में मीडिया से बात करते हुए लालू यादव ने कहा था, ‘आज वर्षों बाद अपनी प्रथम गाड़ी को चलाया, इस संसार में जन्मे सभी लोग किसी न किसी रूप में ड्राइवर ही तो हैं। आपके जीवन में प्रेम, सद्भाव, सौहार्द, समता, समृद्धि, शांति, सब्र, न्याय और खुशहाली रूपी गाड़ी सबको साथ लेकर सदा मजे से चलती रहे।

जीप चलाने के बाद लालू यादव ने कहा था, ‘आज मन किया तो जीप चलाए, 5000 में लिए थे। आज सुबह एक चक्कर मारा हूं। जब हम चलाते थे तो कर्पूरी ठाकुर को बिठाते थे। हम बहुत तेज चलाते थे। कर्पूरी जी कहते थे बहुत अच्छा ड्राइवर है। मतलब हिदायत देते थे कि सावधानी से चलाएं।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code