1. Home
  2. हिंदी
  3. खेल
  4. IPL 2024 : ऋषभ पंत की 14 माह बाद पेशेवर क्रिकेट में वापसी, दिल्ली कैपिटल्स ने सौंपी कप्तानी
IPL 2024 : ऋषभ पंत की 14 माह बाद पेशेवर क्रिकेट में वापसी, दिल्ली कैपिटल्स ने सौंपी कप्तानी

IPL 2024 : ऋषभ पंत की 14 माह बाद पेशेवर क्रिकेट में वापसी, दिल्ली कैपिटल्स ने सौंपी कप्तानी

0
Social Share

नई दिल्ली, 20 मार्च। भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से चोटिल धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की 14 माह बाद पेशेवर क्रिकेट में धमाकेदार वापसी होने जा रही है और वह 22 मार्च से शुरू हो रही टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते नजर आएंगे। चोट के ही चलते वह पिछले वर्ष आईपीएल में नहीं उतरे थे।

दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ने ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी सौंप दी है। पंत विजाग में कैपिटल्स के प्री-सीजन तैयारी शिविर का हिस्सा रहे हैं। डीसी के अध्यक्ष और सह-मालिक पार्थ जिंदल ने कहा, ‘हमें अपने कप्तान के रूप में ऋषभ का वापस स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। धैर्य और निडरता ने हमेशा उनके क्रिकेट ब्रांड को निर्धारित किया है और आश्चर्य की बात नहीं है। मैं उन्हें एक बार फिर हमारी टीम से बाहर जाते हुए देखने का इंतजार नहीं कर सकता। हम नए जोश और उत्साह के साथ नए सीजन का इंतजार कर रहे हैं।’

 

टीम के सह-मालिक किरण कुमार ग्रांधी ने कहा, ‘ऋषभ ने अपने जीवन के सबसे चुनौतीपूर्ण चरणों में से एक के दौरान अविश्वसनीय रूप से कड़ी मेहनत की है। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि उनके टीम के साथी नए सीजन की शुरुआत करते समय इससे बहुत प्रेरणा लेंगे। कप्तान ऋषभ और टीम को हमारी शुभकामनाएं।’ आईपीएल के 17वें संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स का पहला मैच 23 मार्च को चंडीगढ़ में पंजाब किंग्स से होगा।

इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पंत को आईपीएल के मौजूदा सत्र में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेलने के लिए मंजूरी दे दी थी। बोर्ड ने एक मेडिकल अपडेट में कहा, ‘उत्तराखंड के रूड़की के पास 30 दिसम्बर, 2022 को सड़क दुर्घटना के बाद 14 महीने की रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरने के बाद ऋषभ पंत को अब आगामी आईपीएल 2024 के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में फिट घोषित किया गया है।’

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code