ICC टेस्ट रैंकिंग : ऋषभ पंत करिअर के सर्वश्रेष्ठ सातवें नंबर पर पहुंचे, गिल को भी पांच पायदान का फायदा
दुबई, 25 जून। टीम इंडिया के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतकीय प्रहारों के बल पर बुधवार को जारी नवीनतम आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में करिअर के सर्वश्रेष्ठ सातवें स्थान पर पहुंच गए।
पहले टेस्ट में पांच विकेट की हार के दौरान पहली पारी में शतक जड़ने वाले भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को भी पांच पायदान का फायदा हुआ और अब वह 20वें स्थान पर हैं। पहली पारी के एक अन्य शतकवीर यशस्वी जायसवाल चौथे स्थान पर बने हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि मुकाबले में कुल पांच शतकीय प्रहारों के बीच बल्लेबाजों के वर्चस्व वाले हेडिंग्ली ग्राउंड पर भारत ने इंग्लैंड को 371 रनों का मुश्किल लक्ष्य दिया था, जो मेजबानों ने पांचवें व अंतिम दिन मंगलवार को अंतिम सत्र में पांच विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।
A quick start for England to begin their #WTC27 campaign 📝
How Headingley was claimed 👉 https://t.co/62moN1jfz9 pic.twitter.com/l0kMAGqhBq
— ICC (@ICC) June 25, 2025
अंग्रेज ओपनर बेन डकेट ने भी लगाई पांच स्थान की छलांग
इंग्लैंड की शानदार जीत के दौरान 62 और 149 रनों की पारी खेलकर ‘मैन ऑफ द मैच’ बने ओपनर बेन डकेट पांच स्थान की छलांग के साथ रैंकिंग में आठवें स्थान पर पहुंच गए। डकेट की टीम के साथियों – ओली पोप (तीन स्थान के फायदे से 19वें स्थान पर) और जैमी स्मिथ (आठ स्थान के फायदे से 27वें स्थान पर) को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है। अनुभवी बल्लेबाज जो रूट दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज हैं जबकि टीम के उनके साथी हैरी ब्रूक दूसरे स्थान पर हैं।
हरिद्वार के 27 वर्षीय बल्लेबाज पंत की बात करें तो उन्होंने एक ही टेस्ट में दो शतक जड़ने वाले टेस्ट इतिहास के सिर्फ दूसरे विकेटकीपर का गौरव अर्जित किया। इस उल्लेखनीय उपलब्धि से पंत को एक स्थान का फायदा हुआ। पंत से पहले जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर एकमात्र विकेटकीपर थे, जिन्होंने एक ही टेस्ट में दो शतक जड़ने की उपलब्धि हासिल की थी।
गेंदबाजी रैंकिंग में बुमराह का सर्वोच्च क्रम बरकरार
वहीं टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में अधिक बदलाव नहीं हुआ है। भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ जसप्रीत बुमराह पहले टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट चटकाने के बाद शीर्ष पर बने हुए हैं।
ऑलराउंडरों की सूची में बेन स्टोक्स पांचवें स्थान पर पहुंचे
पहले टेस्ट में गेंद और बल्ले से प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले अंग्रेज कप्तान बेन स्टोक्स टेस्ट ऑलराउंडरों की सूची में तीन स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर पहुंच गए। इस सूची में भारतीय हरफनमौला रवींद्र जडेजा का शीर्ष क्रम बरकरार है।
