1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. आईपीएल-18 : RCB ने पंजाब किंग्स से चुकाया हिसाब, कोहली ने जड़ा सत्र का चौथा पचासा
आईपीएल-18 : RCB ने पंजाब किंग्स से चुकाया हिसाब, कोहली ने जड़ा सत्र का चौथा पचासा

आईपीएल-18 : RCB ने पंजाब किंग्स से चुकाया हिसाब, कोहली ने जड़ा सत्र का चौथा पचासा

0
Social Share

मुल्लांपुर, 20 अप्रैल। गेंदबाजों की कसावट के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली के बल्ले से मौजूदा सत्र का चौथा पचासा (नाबाद 73 रन, 54 गेंद, एक छक्का, सात चौके) निकला। इसका परिणाम यह हुआ कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)  ने रविवार की शाम यहां पंजाब किंग्स (PBKS) को सात गेंदों के शेष रहते सात विकेट से शिकस्त दे दी।

दो दिन पूर्व घरेलू मैदान पर PBKS से मात खानी पड़ी थी

रजत पाटीदार की टीम ने इसके साथ ही दो दिन पहले घरेलू मैदान पर बारिश से बाधित मैच में इसी टीम के हाथों हुई पराजय का हिसाब भी चुकता कर लिया। दरअसल, मौजूदा सत्र के अब तक खेले गए 37 मैचों में यह पहला मुकाबला था, जो दो टीमों की दूसरी बार आपसी मुलाकात हुई। 10 प्रतिभागी टीमों में प्रत्येक को निर्धारित पांच टीमों से दो बार खेलना है और चार टीमों से एक बार सामना करना है। यानी प्लेऑफ के निर्धारण के लिए प्रत्येक टीम 14 लीग मैच खेलेगी।

आरसीबी के गेंदबाजों ने पंजाब किंग्स को 157 रनों पर सीमित किया

महाराजा यादविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य पंजाब किंग्स की ओर से एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं देखने को मिली और ठीकठाक शुरुआत के बावजूद मेजबान दल छह विकेट पर 157 रनों तक ही सीमित हो गया। क्रुणाल पंड्या (2-25) व सुयश शर्मा (2-26) के समक्ष प्रभसिमरन सिंह (33 रन, 17 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) व शशांक सिंह (नाबाद 31 रन, 33 गेंद, एक चौका) सहित अन्य बल्लेबाजों के सहारे टीम 150 के पार पहुंची।

कोहली व पडिक्कल ने 69 गेंदों पर जोड़े 103 रन

सामान्य लक्ष्य के सामने रॉयल चैलेंजर्स को पहले ही ओवर में झटका लगा, जब अर्शदीप सिंह (1-26) ने फिल साल्ट (एक रन) को लौटा दिया। लेकिन श्रेष्ठ रंग में नजर आ रहे ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ विराट ने उतरते ही नजरें जमा लीं। उन्होंने आक्रामक देवदत्त पडिक्कल (61 रन, 35 गेंद, चार छक्के, पांच चौके) संग 69 गेंदों पर 103 रनों की शतकीय भागीदारी कर दी।

स्कोर कार्ड

हरप्रीत ब्रार (1-27) ने 13वें ओवर में पडिक्कल का शिकार कर यह भागीदारी तोड़ी। फिलहाल आईपीएल में अब तक सर्वाधिक 67 बार 50+ का स्कोर बना चुके कोहली ने कप्तान पाटीदार (12 रन, 13 गेंद, एक चौका) व जितेश शर्मा (नाबाद 11 रन, आठ गेंद, एक छक्का) संग मिलकर दल की जीत सुनिश्चित कर दी। जितेश ने 19वें ओवर में नेहल वढेरा पर विजयी छक्का जड़ा।

कप्तान श्रेयस अय्यर लगातार तीसरे मैच में नहीं चले

इसके पूर्व पंजाब किंग्स की पारी में ओपनरद्वय प्रियांश आर्य (22 रन, 15 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) व सर्वोच्च स्कोरर प्रभसिमरन सिंह ने 26 गेंदों पर 42 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत की। लेकिन पांचवें ओवर में पंड्या ने प्रियांश को लौटाकर गेट खोला तो फिर लगातार अंतराल विकेट गिरे। मौजूदा सत्र में तीन अर्धशतक ठोक चुके कप्तान श्रेयस अय्यर (छह रन) लगातार तीसरे मैच में नहीं चले, जिन्हें रोमारियो शेफर्ड ने क्रुणाल से कैच कराया तो नेहल वढेरा (पांच रन) रन आउट हो गए (4-76)।

शशांक व यानसेन के बीच 43 रनों की सर्वोच्च भागीदारी

शशांक सिंह ने जोश इंग्लिस (29 रन, 17 गेंद, एक छक्का, दो चौके) संग 36 रनों की भागीदारी से स्कोर 112 तक पहुंचाया तो सुयश ने 14वें ओवर में इंग्लिस व मार्कस स्टोनिस (1) को चलता कर दिया। अंत में मार्को यानसेन (नाबाद 25 रन, 20 गेंद, दो छक्के) ने शशांक के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 37 गेंदों पर अटूट 43 रनों की सर्वोच्च भागीदारी से दल को 157 रन तक पहुंचाया, जिसे आरसीबी ने आसानी से पार कर लिया।

आरसीबी 5वीं जीत से तीसरे स्थान पर, पंजाब किंग्स खिसका

आरसीबी ने आठ मैचों में पांचवीं जीत से अंक तालिका की शीर्ष चार टीमों में एंट्री की और पंजाब किंग्स व लखनऊ सुपर जाएंट्स को पीछे धकेलते हुए तीसरा स्थान हासिल कर लिया। दिलचस्प यह है कि कुल पांच टीमों ने 10-10 अंक बटोर लिए हैं। इनमें शीर्षस्थ गुजरात टाइटंस व दूसरे स्थान पर काबिज दिल्ली कैपिटल्स ने सात-सात मैच खेले हैं जबकि बेंगलुरु, पंजाब व लखनऊ की टीमों के आठ-आठ मैच हो चुके हैं।

सोमवार का मैच : कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस (कोलकाता, शाम 7.30 बजे)।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code