
टाटा आईपीएल : आरसीबी का शर्मनाक समर्पण, सनराइजर्स हैदराबाद लगातार पांचवीं जीत के साथ दूसरे स्थान पर
मुबंई, 23 अप्रैल। दिग्गजों से सुसज्जित रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने शनिवार को यहां ब्रेबोर्न स्टेडियम में शर्मनाक प्रदर्शन किया, जिसके चलते टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 36वें मैच में उसे सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के हाथों 72 गेंदों यानी 12 ओवरों के शेष रहते नौ विकेट की अपमानजनक पराजय का सामना करना पड़ीं। वहीं केन विलियम्सन की हैदराबादी टीम लगातार पांचवीं जीत के सहारे अंक तालिका में दूसरे स्थान पर जा पहुंची है।
An emphatic win for #SRH as they beat #RCB by 9 wickets
Splendid performance from Kane & Co. This is one happy group right now
They move to No.2 on the points table #TATAIPL | #RCBvSRH | #IPL2022 pic.twitter.com/TocgmvruFL
— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2022
पहले बल्लेबाजी पर बाध्य आरसीबी के बल्लेबाज विपक्षी गेंदबाजों के सामने अप्रत्याशित रूप से बिखर गए और पूरी टीम सिर्फ 16.1 ओवरों में सिर्फ 68 रनों पर लुढ़क गई। जवाब में एसआरएच ने ओपनरद्वय अभिषेक शर्मा (47 रन, 28 गेंद, एक छक्का, आठ चौके) व कप्तान विलियम्सन (नाबाद 16 रन, 17 गेंद, दो चौके) के बीच हुई 64 रनों की भागीदारी के सहारे सिर्फ आठ ओवरों में एक विकेट पर 72 रन बना कर शानदार जीत हासिल कर ली।
आईपीएल इतिहास के छठे न्यूनतम स्कोर पर बिखर गई आरसीबी की टीम
आरसीबी के नाम इसके साथ ही मौजूदा सत्र के न्यूनतम और आईपीएल इतिहास के छठे सबसे कम स्कोर का कलंक जुड़ गया। आरसीबी का भी यह दूसरा सबसे छोटा स्कोर रहा। यह टीम ठीक पांच वर्ष पहले (23 अप्रैल, 2017) कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 49 रनों पर बिखर गई थी।
मौजूदा सत्र में लगातार पांचवीं जीत दर्ज करने वाला पहला दल बना एसआरएच
शुरुआती दो मैचों में पराजय झेलने के बाद एसआरएच इस शानदार प्रदर्शन के सहारे मौजूदा सत्र में लगातार पांचवीं जीत दर्ज करने वाला पहला दल बन गया है। अब उसके राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के बराबर दस अंक हो गए हैं और वह बेहतर नेट रन रेट के सहारे इन दोनों के ऊपर दूसरे स्थान पर जा पहुंचा है। वहीं आरसीबी आठ मैचों में तीसरी पराजय के बाद चौथे स्थान पर खिसक गया है।
आरसीबी की दुर्गति की अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मार्को यानसन (3-25), टी. नजराजन (3-10) और जगदीश सुचिथ (2-12) सहित अन्य गेंदबाजों के सामने सिर्फ ग्लेन मैक्सवेल (12) और सुयश प्रभुदेसाई (15) दोहरे अंकों में पहुंच सके।
Faf du Plessis
Virat Kohli
Anuj RawatA dream start with the ball for Marco Jansen who picks three wickets in an over
#TATAIPL | #RCBvSRH pic.twitter.com/W1A0TtRqlZ
— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2022
विराट कोहली लगातार दूसरे मैच में खाता नहीं खोल सके
मार्को ने तो पारी के दूसरे और अपने पहले ही ओवर में कप्तान फाफ डु प्लेसी (5), विराट कोहली (0) व अनुज रावत (0) को चलता किया। कोहली लगातार दूसरे मैच में खाता खोले बिना लौटे।
लखनऊ सुपर जाएंट्स व मुंबई इंडियंस आमने-सामने
इस बीच रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा। शुरुआती सातों मैच गंवा चुकी रोहित शर्मा एंड कम्पनी जहां खाता खोलने की कोशिश करेगी वहीं सात मैचों में आठ अंक बटोर चुके एलएसजी की निगाहें फिर शीर्ष चार में जगह बनाने पर लगी होंगी।