1. Home
  2. हिंदी
  3. खेल
  4. आईपीएल 2023 : सूर्यकुमार की तूफानी पारी के सामने आरसीबी पस्त, मुंबई इंडियंस तीसरे स्थान पर उछला
आईपीएल 2023 : सूर्यकुमार की तूफानी पारी के सामने आरसीबी पस्त, मुंबई इंडियंस तीसरे स्थान पर उछला

आईपीएल 2023 : सूर्यकुमार की तूफानी पारी के सामने आरसीबी पस्त, मुंबई इंडियंस तीसरे स्थान पर उछला

0
Social Share

मुंबई, 9 मई। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में प्लेऑफ की रेस के निर्णायक दौर में प्रतिद्वंद्वी टीमों की कश्मकश तेज होती जा रही है। इस क्रम में मंगलवार की रात यहां वानखेड़े स्टेडियम में सूर्यकुमार यादव अपने विस्फोटक अंदाज में दिखे और उनकी 83 रनों (35 गेंद, छह छक्के, सात चौके) की तूफानी पारी का यह असर रहा कि मुंबई इंडियंस ने 21 गेंदों के शेष रहते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को छह विकेट से पस्त कर स्वयं को अंक तालिका में तीसरे स्थान पर ला खड़ा किया।

डुप्लेसी व मैक्सवेल के बीच 120 रनों की भागीदारी से 199 तक पहुंचा था आरसीबी

आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की दावत पाने के बाद कफ्तान फाफ डुप्लेसी  (65 रन, 41 गेंद, तीन छक्के, पांच चौके) एवं ग्लेन मैक्सवेल (68 रन, 33 गेंद, चार छक्के, आठ चौके) की आक्रामक अर्धशतकीय पारियों एवं उनके बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 120 रनों की साझेदारी की मदद से छह विकेट पर 199 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था।

रोहित एंड कम्पनी ने आरसीबी से पिछली पराजय का हिसाब चुकाया

जवाब में रोहित शर्मा एंड कम्पनी ने 16.3 ओवरों में ही चार विकेट पर 200 रन बनाकर न सिर्फ प्रभावशाली जीत हासिल कर ली वरन गत माह दो अप्रैल को बेंगलुरु में इसी टीम के हाथों मिली आठ विकेट की शिकस्त का हिसाब भी बराबर कर दिया।

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (7) भले ही फिर नहीं चले, लेकिन डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए चोटिल लोकेश राहुल की जगह भारतीय टीम में स्थान पाने वाले ईशान किशन (42 रन, 21 गेंद, चार छक्के, चार चौके) ने रोहित के साथ 28 गेंदों पर ही 51 रन जोड़ दिए। इसके बाद वानिंदु हसरंगा डीसिल्वा (2-53) ने किशन व रोहित को एक ही ओवर में चलता झटका देने की कोशिश की।

सूर्या व नेहल वढेरा के बीच 64 गेंदों पर 140 रनों की भागीदारी

फिलहाल सूर्यकुमार व नेहल वढेरा (नाबाद 52 रन, 34 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) ने ऐसा विस्फोटक अंदाज दिखाया कि आरसीबी के गेंदबाजों के कसबल ढीले हो गए। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए सिर्फ 64 गेंदों पर 140 रनों की भागीदारी हो गई। अपनी तूफानी पारी के दौरान ही आईपीएल में तीन हजार रनों को आंकड़ा पार करने वाले ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ सूर्या और टिम डेविड (0) जब 16वें ओवर में विजय कुमार की लगातार गेंदों पर आउट हुए (4-192) तो टीम को जीत के लिए सिर्फ सात रनों की दरकार थी। वढेरा ने कैमरन ग्रीन (नाबाद 2) के साथ मिलकर जीत की औपचारिकता पूरी कर दी।

स्कोर कार्ड

इसके पूर्व आरसीबी की पारी में जेसन बेहर्नडॉर्फ (2-6) के सामने विराट कोहली (1) सहित दो बल्लेबाज 16 के स्कोर पर निकल गए थे। लेकिन डुप्लेसी व मैक्सवेल ने 61 गेंदों पर शानदार शतकीय भागीदारी से स्कोर 136 तक पहुंचा दिया। बाद में दिनेश कार्तिक (30 रन, 18 गेंद, एक छक्का, चार चौका) ने भी तेज हाथ दिखाया और टीम दो सौ के करीब पहुंच गई। फिलहाल अंत में सूर्या ने सारा अंतर कर दिया।

मुंबई इंडियंस अग्रिम कतार में शामिल, आरसीबी सातवें स्थान पर पिछड़ा

मुंबई इंडियंस ने  11 मैचों में छठी जीत से 12 अंक बटोरकर अब प्लेऑफ की रेस में खुद की मजबूत दावेदारी पेश कर दी है। वह अब गुजरात टाइटंस (16 अंक) व चेन्नई सुपर किंग्स (13 अंक) के बाद तीसरे स्थान पर है। वहीं आरसीबी 11 मैचों में छठी हार के बाद 10 अंकों के साथ सातवें स्थान पर पिछड़ गया है। राजस्थान रॉयल्स, केकेआर व पंजाब किंग्स के भी 10-10 अंक हैं। लेकिन नेट रन रेट के सहारे राजस्थान व कोलकाता की टीमें बैंगलोर से ऊपर हैं।

बुधवार का मैच : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (चेन्नई, शाम 7.30 बजे)।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code