1. Home
  2. कारोबार
  3. RBI के निर्णय से शेयर बाजार का मिजाज बदला, लगातार 8 दिनों की गिरावट थमी, सेंसेक्स 716 अंक उछला
RBI के निर्णय से शेयर बाजार का मिजाज बदला, लगातार 8 दिनों की गिरावट थमी, सेंसेक्स 716 अंक उछला

RBI के निर्णय से शेयर बाजार का मिजाज बदला, लगातार 8 दिनों की गिरावट थमी, सेंसेक्स 716 अंक उछला

0
Social Share

मुंबई, 1 अक्टूबर। मौद्रिक नीति समिति (MPC) की नीतिगत रेपो दर 5.5 फीसदी पर यथावत रखने के निर्णय और वृद्धि अनुमान बढ़ाने के भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कदम से घरेलू शेयर बाजार का मिजाज बदला और वह लगातार आठ कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट से उबरने में सफल रहा। इस क्रम में बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 716 अंक उछलकर 81,000 के स्तर के करीब जा पहुंचा जबकि एनएनसी निफ्टी भी 225 अंकों की तेजी से 24,800 के पार चला गया।

मौद्रिक घोषणा के बीच वैश्विक बाजारों में तेजी के रुझान और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी ने भी स्थानीय निवेशकों की धारणा को मजबूती दी। इसके पहले घरेलू शेयर बाजार में लगातार आठ दिनों की गिरावट के दौरान सेंसेक्स 2,746.34 अंक यानी 3.30 प्रतिशत और निफ्टी 812.5 अंक यानी 3.19 प्रतिशत गिर गया था।

सेंसेक्स 80,983.31 अंक पर बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 715.69 अंक यानी 0.89 प्रतिशत उछलकर 80,983.31 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 800.81 अंक बढ़कर 81,068.43 अंक पर पहुंच गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 22 के शेयर हरे निशान पर थमे जबकि आठ में गिरावट दर्ज की गई।

निफ्टी में 225.20 अंकों की मजबूती

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 225.20 अंक यानी 0.92 प्रतिशत चढ़कर 24,836.30 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 39 के शेयरों में मजबूती रही जबकि 11 में गिरावट रही। बेंचमार्क इंडेक्स की ही भांति छोटी कम्पनियों का बीएसई स्मालकैप सूचकांक भी 1.16 प्रतिशत बढ़ गया जबकि मिडकैप सूचकांक में 0.91 प्रतिशत की तेजी रही।

निवेशकों को एक सत्र में 4 लाख करोड़ का मुनाफा

चौतरफा तेजी के बीच बीएसई पर लिस्टेड कम्पनियों का मार्केट कैप पिछले सत्र (मंगलवार) के 451.44 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 455.5 लाख करोड़ रुपये हो गया। इससे निवेशकों को एक ही दिन में 4 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।

टाटा मोटर्स के स्टॉक ने सर्वाधिक 5.54 फीसदी की उछाल मारी

सेंसेक्स के समूह में शामिल कम्पनियों में टाटा मोटर्स के स्टॉक ने सर्वाधिक 5.54 प्रतिशत की उछाल मारी। उसके बाद कोटक महिंद्रा बैंक, ट्रेंट, सन फार्मा व एक्सिस बैंक के शेयरों ने 3.45 फीसदी से लेकर 2.43 फीसदी के बीच मजबूती दर्ज की। हालांकि, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील व एशियन पेंट्स के शेयरों में प्रमुख रूप से गिरावट का रुझान रहा।

लगभग सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए

लगभग सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें सबसे ज्यादा 3.97 फीसदी की बढ़त निफ्टी मीडिया में देखने को मिली। इसके बाद निफ्टी प्राइवेट बैंक में 1.97 प्रतिशत, निफ्टी इंडिया डिफेंस में 1.62 प्रतिशत, निफ्टी कैपिटल मार्केट में 1.56 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा में 1.30 प्रतिशत, निफ्टी बैंक में 1.30 प्रतिशत और  निफ्टी रियल्टी में 1.10 प्रतिशत की तेजी देखी गई।

एफआईआई ने 2,327.09 करोड़ रुपये के शेयर बेचे

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 2,327.09 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 5,761.63 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.95 प्रतिशत गिरकर 65.40 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code