लार्ड्स टेस्ट : रवींद्र जडेजा का प्रयास निरर्थक, 22 रनों की नजदीकी हार से सीरीज में फिर पिछड़ी टीम इंडिया
लंदन, 14 जुलाई। क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल यूं ही नहीं कहा जाता। सोमवार को यहां ऐतिहासिक लार्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला, जब सीरीज की शुरुआती पांच पारियों में 350 से ज्यादा का स्कोर करने वाली टीम इंडिया 193 रनों का कमजोर लक्ष्य नहीं पा सकी और तृतीय टेस्ट के पांचवें व अंतिम दिन हरफमनमौला रवींद्र जडेजा (नाबाद 61 रन, 181 गेंद, 266 मिनट, एक छक्का, चार चौके) की मदद से दो सत्रों तक संघर्ष करने के बावजूद 22 रनों की संकीर्ण पराजय गले लगाकर पांच मैचों की सीरीज में अंग्रेजों से एक बार फिर पिछड़ गई।
End of a thrilling Test match at Lord’s.#TeamIndia fought hard but it’s England who win the 3rd Test by 22 runs.
Scorecard ▶️ https://t.co/X4xIDiSUqO#ENGvIND pic.twitter.com/KkLlUXPja7
— BCCI (@BCCI) July 14, 2025
इसमें कोई शक नहीं कि वॉशिंगटन सुंदर व उनके साथी गेंदबाजों ने रविवार को मारक प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को दूसरी पारी में 192 के स्कोर पर समेटने के साथ मेहमानों को जीत का अच्छा अवसर प्रदान कर दिया था। लेकिन मेजबान गेंदबाजों ने भी जज्बा दिखाया और चौथे दिन स्टंप्स तक 58 रनों पर ही भारत के चार विकेट निकाल दिए, तभी तय हो गया था कि अंतिम दिन मुकाबले का रोमांचक अंत होगा।
77 runs with the bat 🏏
44-8-111-5 with the ball 🔴
Player of the Match 🏅Shift. pic.twitter.com/o2tn5Pp9eD
— England Cricket (@englandcricket) July 14, 2025
82 रनों के भीतर भारत के 7 बल्लेबाज लौट गए थे
हां, तो अंतिम दिन गेंद व बल्ले के बीच वाकई जोरदार संघर्ष हुआ। जीत से 135 रनों के फासले पर खड़ी भारतीय टीम ने पारी आगे बढ़ाई तो पिछली शाम के नाबाद बल्लेबाज केएल राहुल (39 रन, 58 गेंद, 122 मिनट, छह चौके) के साथ ऋषभ पंत (नौ रन) व वॉशिगटन सुंदर (0) भी त्वरित अंतराल पर विपक्षी कप्तान व ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बेन स्टोक्स (3-48) व जोफ्रा आर्चर (3-55) के शिकार बन गए (7-82)।
A determined and well fought innings
Took #TeamIndia close
Chin up, Ravindra Jadeja 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/X4xIDiSmBg#ENGvIND | @imjadeja pic.twitter.com/jGpfgHAeNM
— BCCI (@BCCI) July 14, 2025
जडेजा ने नीतीश, बुमराह व सिराज संग भरसक संघर्ष किया
लेकिन रवींद्र जाडेजा हार मानने को तैयार नहीं थे। उन्होंने पहले नीतीश कुमार रेड्डी (13 रन, 53 गेंद, 72 मिनट, एक चौका), फिर जसप्रीत बुमराह (पांच रन, 54 गेंद, 104 मिनट, एक चौका) और अंत में मोहम्मद सिराज (चार रन, 30 गेंद, 64 मिनट) के साथ भरसक संघर्ष किया और टीम को लक्ष्य के काफी करीब तक पहुंचा दिया। लेकिन अंत में उनका प्रयास निरर्थक साबित हुआ।
“I just had a feeling Jofra was going to be the man to blast the game open.” 🙌
Signing autographs and reminiscing on an epic win ❤️
Click below for the full chat! 👇
— England Cricket (@englandcricket) July 14, 2025
इंग्लैंड को आखिरी तीन विकेट लेने में 50 ओवर लग गए
जडेजा ने पुछल्लों संग मिलकर किस कदर संघर्ष किया, इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि इंग्लैंड को आखिरी तीन विकेट लेने में 50 ओवर लग गए और मैच आखिरी सत्र तक खिंचा। एक समय जब बुमराह और जडेजा की साझेदारी बन रही थी, तो लग रहा था कि मैच भारत के नाम भी हो सकता है। यही स्थिति जडेजा-सिराज की साझेदारी के समय भी थी। लेकिन शोएब बशीर ने सिराज को प्लेड ऑन किया तो पूरी इंग्लिश टीम उछल पड़ी और सिराज व जडेजा दोनों छोर पर अपना बैट टिकाए बैठ गए। इसके साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली।
Jofra at Lord's 🤝 14th July
14.7.19 – Epic World Cup win
14.7.25 – Epic Test win pic.twitter.com/omLPqWu07u— England Cricket (@englandcricket) July 14, 2025
दिन की शुरुआत ऋषभ पंत के विकेट के साथ हुई, जब आर्चर ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। वह भारतीय टीम के एक प्रमुख उम्मीद थे, हालांकि चोटिल हथेली के साथ खेल रहे थे। इस तरह वह लगातार एक हाथ छोड़कर शॉट खेल रहे थे और कभी भी सहज नहीं दिखे। इसके बाद टिककर खेल रहे केएल राहुल भी अंग्रेज कप्तान बेन स्टोक्स की अंदर आती गेंद का शिकार हुए और विकेट के एकदम सामने पकड़े गए। अगले ही ओवर में वॉशिंगटन सुंदर भी खाता खोले बिना आर्चर के एक बेहतीन डाइव लगाती हुई कॉट एंड बोल्ड का शिकार हुए। यहां भारत की हार सन्निकट दिखने लगी थी।
Same day. Six years apart. Ben Stokes and Jofra Archer delivered for England once again at Lord's 👏#WTC27 #ENGvIND pic.twitter.com/WsPF7hVWkp
— ICC (@ICC) July 14, 2025
जडेजा व रेड्डी के बीच 15 ओवरों में 30 रनों की साझेदारी
हालांकि इसके बाद जडेजा ने रेड्डी के साथ मिलकर पारी को बढ़ाया और अगले 15 ओवरों में 30 रनों की साझेदारी से स्कोर 100 के पार डकाया। हालांकि क्रिस वोक्स की एक लहराती हुई गेंद पर रेड्डी लंच अपना बल्ला अड़ा बैठे और विकेट के पीछे जेमी स्मिथ ने उनका एक बेहतरीन कैच लपका। इसके साथ ही लंच (8-112) घोषित कर दिया गया। उस वक्त जडेजा 17 रन पर खेल रहे थे।
A Test match to remember at Lord's 🤩#WTC27 | #ENGvIND
More ➡️ https://t.co/iCm88lmGc0 pic.twitter.com/Vl9HrVNpWY
— ICC (@ICC) July 14, 2025
जडेजा का बेहतरीन अर्धशतक, बुमराह संग 35 रन जोड़े
रवींद्र जडेजा ने दूसरे सत्र में सीरीज का अपना लगातार चौथा व कुल 26वां अर्धशतक पूरा करने के साथ बुमराह और फिर सिराज के साथ मिलकर जबर्दस्त संघर्ष जारी रखा। इसका सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि बुमराह ने जडेजा संग 22 ओवरों में 35 रन जोड़े और स्टोक्स के तीसरे शिकार बनने से पहले खुद 54 गेंदों का सामना किया। जडेजा ने सिराज संग चाय (9-163) निकाली और तब भारत जीत से 30 रनों के फासले पर था।
खैर, खुद के चार रनों के लिए 30 गेंदों का सामना करने वाले सिराज की जडेजा संग 80 गेंदों पर 23 रनों की भागीदारी चाय के बाद पांचवें ओवर में खत्म हो गई, जब बशीर की एक अंदर आती गेंद लेग स्टंप से जा लगी और इसके साथ ही भारत की जीत की उम्मीदें धाराशायी हो गईं। 22 रनों की इंग्लैंड की यह जीत लॉर्ड्स में सबसे कम रनों की टेस्ट जीत है। अब दोनों टीमें 23 जुलाई से मैनचेस्टर में प्रस्तावित चौथे टेस्ट में एक-दूसरे के मुकाबिल होंगी।
