अग्निपथ योजना को लेकर रवीना टंडन ने किया ट्वीट, जयंत चौधरी बोले- आप मस्त रहो, क्यों टेंशन लेती हो
लखनऊ, 20 जून। केंद्र सरकार की ओर से सेना में भर्ती की नई स्कीम ‘अग्निपथ योजना’ पर देशभर में विरोध जारी है। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी अग्निपथ योजना को लेकर एक ट्वीट किया। रवीना के ट्वीट के सामने आने के बाद जयंत चौधरी ने कुछ ऐसा लिखा जो चर्चा का विषय बन गया।
दरअसल, रवीना टंडन ने एक मीडिया हाउस के वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया। वीडियो में कुछ लोग दिख रहे हैं जिनकी उम्र 25 से ज्यादा दिख रही है। वे सभी बैठकर केंद्र की अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे हैं और योजना को वापस लेने का नारा लगाते दिख रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए रवीना ने लिखा कि प्रदर्शन करते हुए 23 साल के अभ्यर्थी।
रवीना के इस ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए राष्ट्रीय लोकदल के चीफ ने लिखा कि आप मस्त रहो, क्यों टेन्शन लेती हो। बता दें कि आरएलडी ने अग्निपथ योजना का विरोध किया है और केंद्र सरकार से इस योजना को वापस लेने की अपील की है।
- आरएलडी 28 जून से करेगी युवा पंचायत का आयोजन
आरएलडी के ट्विटर हैंडल पर 16 जून को लिखा गया है कि माफी वीर आदर्श, जुमला वीर प्रचारक, भाषण वीर नेता… भारतीय सेना को अग्नि वीर मत बनाओ. साथ ही एक कार्यक्रम की डिटेल शेयर की गई है। इसमें लिखा गया है कि सेना भर्ती में अग्निपथ योजना एवं व्यापक बेरोजगारी के विरोध में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जंयत सिंह के नेतृत्व में युवा पंचायत का आयोजन किया गया है।
पार्टी की ओर से 28 जून से लेकर 16 जुलाई तक युवा पंचायत किन शहरों में होगी, इसकी जानकारी भी दी गई है। आखिर में 16 जुलाई को बागपत में युवा पंचायत की जानकारी दी गई है। साथ ही लिखा गया है कि बागपत युवा पंचायत में आंदोलन की आगे की रूपरेखा घोषित की जाएगी।