1. Home
  2. हिन्दी
  3. चुनाव
  4. दिल्ली चुनाव : रमेश बिधूड़ी से छीना जा सकता है टिकट, विवादित बयानों के बाद भाजपा में मंथन जारी
दिल्ली चुनाव : रमेश बिधूड़ी से छीना जा सकता है टिकट, विवादित बयानों के बाद भाजपा में मंथन जारी

दिल्ली चुनाव : रमेश बिधूड़ी से छीना जा सकता है टिकट, विवादित बयानों के बाद भाजपा में मंथन जारी

0
Social Share

नई दिल्ली, 8 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी से अपने दिग्गज उम्मीदवार व पूर्व सासंद रमेश बिधूड़ी के विवादित बयानों को लेकर खुद को असहज स्थिति में पा रही है और चर्चा यह है कि बिधूड़ी का टिकट काटा जा सकता है।

बिधूड़ी की जगह किसी महिला उम्मीदवार को उतार सकती है भाजपा

उल्लेखनीय है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ लड़ रहे रमेश बिधूड़ी टिकट मिलने के अगले दिन से ही सुर्खियों में हैं। उन्होंने पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और फिर आतिशी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे कांग्रेस व AAP को बैठे-बैठाए आक्रामक होने का मौका मिल गया। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि बिधूड़ी का टिकट काटने को लेकर भाजपा में मंथन चल रहा है और उनकी जगह पार्टी किसी महिला उम्मीदवार को उतार सकती है।

अंग्रेजी दैनिक ‘इंडियन एक्सप्रेस’ में भाजपा सूत्रों के हवाले से प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बिधूड़ी के बयानों के बाद संगठन की कम से कम दो बैठकें हो चुकी हैं, जिनमें पूर्व सांसद को किसी और सीट पर भेजने या फिर टिकट रद करने की संभावनाओं पर चर्चा की गई है। दक्षिणी दिल्ली से दो बार के सांसद और तीन बार विधायक रह चुके बिधूड़ी गुर्जर समुदाय के बड़े नेता हैं।

सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि सिर्फ आतिशी के खिलाफ ही नहीं, वरन प्रियंका गांधी वाड्रा पर रमेश के बयान के कारण उन्हें भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से फटकार खानी पड़ी है। कुछ अन्य सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि बिधूड़ी की जगह कुछ और महिला उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई है। हालांकि, यह अभी शुरुआती चरण में है।

उधर बिधूड़ी के बयान को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार भी दिल्ली चुनाव की घोषणा के लिए आहूत मीडिय कॉन्फ्रेंस में महिलाओं के खिलाफ इस तरह की बयानबाजी को लेकर राजनीतिक दलों को आगाह कर चुके हैं।

प्रियंका गांधी को लेकर दिए गए अपने बयान पर जहां बिधूड़ी ने खेद जताया था। लेकिन आतिशी को लेकर जो बात कही, उसे आम आदमी पार्टी ने बड़ा मुद्दा बना लिया है। खुद आतिशी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रो पड़ीं। ‘आप’ कह रही है कि बिधूड़ी ने सिर्फ आतिशी नहीं बल्कि दिल्ली की महिलाओं का अपमान किया और चुनाव में उन्हें इसका जनता जवाब देगी।

10 वर्षों की एंटी इनकंबेंसी से जूझ रही ‘आप’ को जहां भाजपा खराब सड़क, गंदे पानी की आपूर्ति और सीवर जैसी स्थानीय समस्याओं पर घेर रही है तो पहले भी अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रह चुके बिधूड़ी ने ‘आप’ को आक्रामक होने का मौका दे दिया है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code