1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. POK को लेकर राजनाथ सिंह का पाकिस्तान को बड़ा संदेश, कहा – ‘मेरा ही भाई है, मुझसे दूर कहां जाएगा’
POK को लेकर राजनाथ सिंह का पाकिस्तान को बड़ा संदेश, कहा – ‘मेरा ही भाई है, मुझसे दूर कहां जाएगा’

POK को लेकर राजनाथ सिंह का पाकिस्तान को बड़ा संदेश, कहा – ‘मेरा ही भाई है, मुझसे दूर कहां जाएगा’

0
Social Share

नई दिल्ली, 29 मई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बार फिर पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि आतंकवाद का कारोबार करने वालों को भारी कीमत चुकानी पडे़गी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश काफी आगे बढ़ गया है। हमारा डिफेंस स्ट्रक्चर पहले से ज्यादा मजबूत हुआ है। रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का भी जिक्र किया। उन्होंने पीओके के जरिए पाकिस्तान को सख्त मैसेज दिया।

राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए पीओके का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘पीओके के लोग हमारे अपने हैं, उन्हें बस भटकाया जा रहा है। पीओके हमारा ही अंग है और मेरा विश्वास है की एक दिन पीओके खुद कहेगा मैं हिन्दुस्तान का हिस्सा हूं।’

रक्षामंत्री ने महाराणा प्रताप से की पीओके की तुलना

राजनाथ सिंह ने कहा, ”पीओके हमारे लिए वैसा ही है जैसे महाराणा प्रताप के लिए उनके छोटे भाई शक्ति सिंह थे। उन्होंने शक्ति सिंह के लिए कहा था कि वो भले ही अभी अलग हो गया है, पर हमारा ही भाई है। कहीं भी जाएगा लौटकर हमारे पास ही आएगा। वैसे ही पीओके हमसे कुछ समय के लिए बिछड़ गया है पर लौटकर वो अपने भाई के पास ही आएगा। पीओके में रहने वाले हमारे इन भाइयों की स्थिति कुछ ऐसे ही है, जैसे वीर योद्धा महाराणा प्रताप के छोटे भाई शक्ति सिंह की थी।”

अब बात सिर्फ आतंकवाद पर होगी 

रक्षा मंत्री ने कहा, ”आतंकवाद को बढ़ावा देना कॉस्ट इफेक्टिव नहीं है, इसका अंदाजा पाकिस्तान को हो चुका है। अब जब भी बात होगी पीओके पर होगी, आतंकवाद पर होगी। हम मोदी जी के एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प के प्रति प्रतिबद्ध हैं। हमें लगता है कि वे भाई भी भारत की मुख्य धारा में कभी न कभी वापस लौटेंगे। वहां के ज्यादातर लोग भारत से जुड़ाव महसूस करेंगे। मैं भारत हूं, मैं भारत ही हूं, मैं वापस आया हूं, ऐसा पीओके कहेगा, मुझे पूरा भरोसा है।”

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code