1. Home
  2. हिंदी
  3. खेल
  4. आईपीएल -17 : राजस्थान रॉयल्स ने रोका RCB का संघर्षपूर्ण सफर, फाइनल में प्रवेश के लिए अब SRH से मुलाकात
आईपीएल -17 : राजस्थान रॉयल्स ने रोका RCB का संघर्षपूर्ण सफर, फाइनल में प्रवेश के लिए अब SRH से मुलाकात

आईपीएल -17 : राजस्थान रॉयल्स ने रोका RCB का संघर्षपूर्ण सफर, फाइनल में प्रवेश के लिए अब SRH से मुलाकात

0
Social Share

अहमदाबाद, 22 मई। असाधारण वापसी के सहारे टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) के प्लेऑफ तक पहुंचे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के संघर्षपूर्ण सफर पर बुधवार की रात यहां विराम लग गया, जब राजस्थान रॉयल्स ने अंतिम क्षणों तक खिंचे रोमांचक एलिमिनेटर मुकाबले में चार विकेट की जीत से फाइनल में प्रवेश का अवसर हासिल कर लिया।

प्लेऑफ में तीसरे व चौथे स्थान पर रहीं टीमों के बीच हुई जंग जीतने वाले राजस्थान रॉयल्स की अब एक दिन के विश्राम के बाद चेन्नई में 24 मई को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से दूसरे क्वालीफायर में मुलाकात होगी, जिसे 24 घंटे पूर्व यहां पहले क्वालीफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के हाथों आठ विकेट की बड़ी शिकस्त खानी पड़ी थी। उस मैच की विजेता टीम 26 मई को चेन्नई में ही केकेआर से फाइनल खेलेगी।

अश्विन व आवेश के झटकों के बावजूद 172 तक पहुंचा आरसीबी

भव्य नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य आरसीबी की टीम ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रविचंद्रन अश्विन (2-19) व आवेश खान (3-44) के दो तगड़े झटके सहने के बावजूद रजत पाटीदार (34 रन, 22 गेंद, दो छक्के, दो चौके) व विराट कोहली (33 रन, 24 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) सहित अन्य बल्लेबाजों के प्रयासों से आठ विकेट पर 172 तक पहुंची थी।

यशस्वी व रियान पराग ने खेलीं उपयोगी पारियां

चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने राजस्थान रॉयल्स की टीम आसान जीत की ओर बढ़ चली थी, जब फॉर्म में लौटे ओपनर यशस्वी जायसवाल (45 रन, 30 गेंद, आठ चौके) व रियान पराग (36 रन, 26 गेंद, दो छक्के, दो चौके) के प्रयासों से एक समय स्कोर 10वें ओवर में 81 रनों तक जा पहुंचा था। लेकिन यहीं विपक्षी गेंदबाजों की कसावट के सामने यशस्वी, कप्तान संजू सैमसन (17 रन, 13 गेंद, एक छक्का) और ध्रुव जुरेल (आठ रन) त्वरित अंतराल पर लौट गए तो मुकाबला संघर्षपूर्ण बन गया।

रोवमन पॉवेल ने 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर जड़ा विजयी छक्का

फिलहाल शिमरॉन हेटमायर (26 रन, 14 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) व रोवमन पॉवेल (नाबाद 16 रन, आठ गेंद, एक छक्का, दो चौके) ने दल की नैयार पार लगाई, जिसने 19 ओवरों में छह विकेट पर 174 रन बना लिए। हेटमायर और पराग को हालांकि 18वें ओवर में मो. सिराज (2-33) ने लौटाकर हलचल पैदा करने की कोशिश की। लेकिन पॉवेल ने तनावपूर्ण 19वें ओवर में एलेक्स फर्ग्युसन की अंतिम गेंद पर विजयी छक्का जड़ दिया।

आरसीबी की पारी में पाटीदार व ग्रीन के बीच सबसे बड़ी भागीदारी

इसमें कोई दो राय नहीं कि सर्वाधिक 741 रनों के साथ सत्र का समापन करने वाले विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी (17 रन, 14 गेंद, एक छक्का, दो चौके) अच्छी शुरुआत के बावजूद अपनी पारियों को विस्तार नहीं दे सके। हालांकि कैमरन ग्रीन (27 रन, 21 गेंद, एक छक्का, दो चौके) ने रजत पाटीदार संग 41 रनों की सबसे बड़ी भागीदारी की।

स्कोर कार्ड

लेकिन आरसीबी को पहला झटका अश्विन ने दिया, जब उन्होंने 13वें ओवर में लगातार गेंदों पर ग्रीन व ग्लेन मैक्सवेल (0) को चलता कर दिया। इसके बाद आवेश का नंबर आया, जिन्होंने न सिर्फ आक्रामक पाटीदार की विदाई की वरन 19वें ओवर में दिनेश कार्तिक (11 रन) व महिपाल लोमरर (32 रन, 17 गेंद, दो छक्के, दो चौके) को भी चलता किया। हालांकि स्वप्निल सिंह (नाबाद नौ रन, चार गेंद, एक छक्का) व कर्ण शर्मा (नाबाद पांच रन, चा गेंद, एक छक्का) ने अंतिम ओवर में 13 रन जोड़कर दल को 170 के पार पहुंचा दिया।

यशस्वी, टॉम व संजू ने राजस्थान को अच्छी शुरुआत दी

लक्ष्य का पीछा करते वक्त यशस्वी और टॉम कैडमोर (20 रन,15 गेंद, चार चौके) ने 33 गेंदों पर 46 रन जोड़े। फर्ग्युसन ने भागीदारी तोड़ी तो संजू व यशस्वी स्कोर 81 तक ले गए। हालांकि 10वें ओवर में ग्रीन ने यशस्वी को लौटाया तो फिर 31 रनों की वृद्धि पर संजू व ध्रुव भी लौट गए।

रियान पराग व हेटमायर ने 25 गेंदों पर जोड़े 45 रन

यहां रियान पराग व हेटमायर ने 25 गेंदों पर 45 रनों की अच्छी साझेदारी विकसित की, तभी सिराज ने पांच गेंदों के भीतर दोनों को लौटा कर बल्लेबाजी खेमें में तनाव पैदा किया। फिलहाल उस वक्त राजस्थान को 12 गेंदों पर 13 रनों की दरकार थी और 19वें ओवर में पावेल ने अश्विन को एक छोर पर खड़ा कर फर्ग्युसन के खिलाफ दो चौके और विजयी छक्का जड़ते हुए टीम को मंजिल दिला दी।

मौजूदा संस्करण में आरसीबी की असाधारण वापसी काबिलेतारीफ

फिलहाल तारीफ करनी होगी फाफ डुप्लेसी के जांबाजों की, जिन्होंने शुरुआती आठ मुकाबलों में सात पराजयों के बाद असाधारण वापसी की और लगातार छह जीत से लीग चरण में चौथे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ का टिकट सुरक्षित किया था। इनमें लीग चरण का वह अंतिम मैच भी शामिल था, जिसमें आरसीबी ने घरेलू मैदान पर 27 रनों की आसान जीत से गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के बाहर का रास्ता दिखाया था। बेंगलुरु की इस आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम ने आज भी अंतिम क्षणों तक लड़ने के बाद ही हार मानी।

पहले संस्करण का विजेता RR दूसरी बार ट्रॉफी जीतने से दो कदम दूर

वहीं राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो पांच मैचों के बाद उसने जीत का मुंह देखा और राहत की सांस ली। शुरुआती नौ मुकाबलों में आठ जीत के सहारे संजू सैमसन की टीम प्लेऑफ में अपना स्थान लगभग तय कर चुकी थी, लेकिन फिर लगातार चार पराजय व अंतिम लीग मैच बारिश से धुलने के कारण वह जहां तीसरे स्थान पर पिछड़ गई वहीं केकेआर व एसआरएच की टीमें श्रेष्ठ प्रदर्शन के बीच उससे आगे क्रमशः पहले व दूसरे स्थान पर जा पहुंचीं। खैर, अब यह देखना वाकई दिलचस्प रहेगा कि आईपीएएल के पहले संस्करण (2008) की विजेता टीम प्रतियोगिता के 17 वर्षों के इतिहास में दूसरी बार ट्रॉफी तक पहुंच पाती है अथवा नहीं।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code