
मुंबई, 15 मई। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लीग दौर के अंतिम डबल हेडर में रविवार को शीर्ष दो स्थान की टीमों का मिश्रित भाग्य रहा। इनमें गुजरात टाइटंस ने सीएसके पर जीत से जहां खुद की शीर्ष पोजीशन पर अंतिम मुहर लगा दी वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) को अपना दूसरा स्थान राजस्थान रॉयल्स के हाथों गंवाना पड़ा।
एलएसजी का प्लेऑफ में प्रवेश का इंतजार फिर बढ़ा
ब्रेबोर्न स्टेडियम की दूधिया रोशनी में खेले गए इस मैच में संजू सैमसन की अगुआई वाले राजस्थान रॉयल्स ने 24 रनों की प्रभावी जीत से न सिर्फ अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया वरन प्लेऑफ का दूसरा टिकट पाने को तत्पर केएल राहुल के एलएसजी का इंतजार तनिक और लंबा कर दिया, जिसे लगातार दूसरी पराजय झेलनी पड़ी।
.@rajasthanroyals return to winning ways!
![]()
@IamSanjuSamson & Co. register their
th victory of the season as they beat #LSG by 24 runs.
![]()
Scorecard
https://t.co/9jNdVDnQqB#TATAIPL | #LSGvRR pic.twitter.com/9vA9lVStm5
— IndianPremierLeague (@IPL) May 15, 2022
दीपक हुड्डा का इकलौता पचासा भी लखनऊ के काम न आया
सिक्के की उछाल जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरे राजस्थान रॉयल्स ने बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों की मदद से छह विकेट पर 178 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया और फिर ट्रेंट बोल्ट (2-18) की अगुआई में मारक गेंदबाजी के सामने लखनऊ सुपर जाएंट्स दीपक हुड्डा के अर्धशतकीय प्रयास (59 रन, 39 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) के बावजूद आठ विकेट पर 154 रनों तक पहुंच सका।
राजस्थान रॉयल्स और एलएसजी के अब बराबर 16-16 अंक
देखा जाए तो लीग दौर के 70 में से अब सिर्फ सात मैच बचे हैं। लेकिन प्लेऑफ के चार स्थानों की कश्मकश में आधिकारिक तौर पर मात्र गुजरात टाइटंस की सीट पक्की हो सकी है। आज के मैचों के परिणामों के बाद राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के 13-13 मैचों में बराबर 16-16 अंक हैं। इनमें राजस्थान का नेट रन रेट बेहतर है।
A look at the Points Table after Match No.
of the #TATAIPL 2022
#LSGvRR pic.twitter.com/sgBckh3Crt
— IndianPremierLeague (@IPL) May 15, 2022
फिलहाल मुकाबले की बात करें तो राजस्थान की पारी में भले ही एक भी अर्धशतक नहीं देखने को मिला, लेकिन ओपनर यशस्वी जायसवाल (41 रन, 29 गेंद, एक छक्का, छह चौके) के अलावा कमोबेश सभी बल्लेबाजों ने उपयोगी अंशदान किया।
जोस बटलर (2) जरूर जल्द निकल गए, लेकिन यशस्वी व संजू (32 रन, 24 गेंद, छह चौके) ने 39 गेंदों पर 64 रनों तेज साझेदारी कर दी। फिर देवदत्त पडिक्कल (39 रन, 18 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) के बाद अन्य बल्लेबाजों ने भी छोटी पारियों में तेज हाथ दिखाए और दल को 175 के पार पहुंचा दिया। रवि बिश्नोई ने 31 पर दो विकेट लिए।
Trent Boult let the ball rip and bagged the Player of the Match award as @rajasthanroyals sealed a win over #LSG.
![]()
Scorecard
https://t.co/9jNdVD6NoB#TATAIPL | #LSGvRR pic.twitter.com/osU1amapm8
— IndianPremierLeague (@IPL) May 15, 2022
बोल्ट व प्रसिद्ध कृष्णा ने बिगाड़ी एलएसजी की शुरुआत
जवाबी काररवाई में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ ट्रेंट बोल्ट ने लखनऊ सुपर जाएंट्स की शुरुआत बिगाड़ दी और पारी के तीसरे ओवर की पहली दो गेंदों पर क्विंटट डिकॉक (7) व आयुष बदानी (0) को चलता कर दिया। उधर प्रसिद्ध कृष्णा (2-32) ने छठे ओवर में कप्तान केएल राहुल (10) के रूप में तीसरा बड़ा झटका दे दिया (3-29)।
दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, व स्टोइनिस के प्रयास नाकाफी
दीपक हुड्डा व क्रुणाल पांड्या (25 रन, 23 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने चौथे विकेट के लिए 46 गेंदों पर 65 रन जोड़कर दल को पटरी पर लाने की कोशिश की। लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों सहित चार विकेट 26 रनों के भीतर निकल गए। इनमें ओबेद मैकॉय (2-35) ने 17वें ओवर में 120 के ही योग पर जेसन होल्डर (1) व दुष्यंत चमीरा (0) सस्ते में निबटा दिया। अंततः मार्कस स्टोइनिस (27 रन, 17 गेंद, दो छक्के, एक चौका) का संघर्ष नाकाफी साबित हुआ।
दिल्ली कैपिटल्स व पंजाब किंग्स के बीच अहम मुकाबला
अंक तालिका पर गौर करें तो अभी चौथे स्थान पर काबिज रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु (14 अंक), दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स (दोनों के 12 मैचों में 12 अंक) के पास भी 16 अंक तक पहुंचने का मौका है। हालांकि सोमवार को पंजाब किंग्स व दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर के बाद इनमें कोई एक टीम ही 16 अंकों तक पहुंच सकेगी।