
एशिया कप क्रिकेट : राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन नेट बॉलर के रूप में टीम इंडिया से जुड़े
दुबई, 25 अगस्त। एशिया कप क्रिकेट के क्वालीफायर मुकाबलों में हांगकांग के शीर्ष स्थान पर रहने के साथ ही 27 अगस्त से शुरू हो रहे मुख्य दौर की रूपरेखा तय हो गई है। यानी ग्रुप ए में गत चैंपियन भारत व पाकिस्तान के साथ तीसरी टीम हांगकांग की रहेगी। फिलहाल दर्शकों को भारत व पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को होने वाले हाई वोल्टेज मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है।
This is the
th time that Hong Kong have qualified for the Asia Cup
2004 (Qualified from ACC Trophy 2000)
2008 (Qualified from ACC Trophy 2006)
2018 (Won the 2018 Asia Cup Qualifier)
We will now play against India
and Pakistan
!#ACC #AsiaCup2022 #GetReadyForEpic pic.twitter.com/ksj9fJCURV
— Cricket Hong Kong (@CricketHK) August 25, 2022
इस बीच राहुल द्रविड़ के कोरोना संक्रमित होने के बाद टीम के अंतरिम हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण राजस्थान रॉयल्स के स्टार युवा तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को भी टीम के साथ जोड़ने का फैसला किया है। कुलदीप बतौर नेट बॉलर भारतीय टीम के साथ जुड़े हैं।
Vroooming
into the end of practice session – Captain @ImRo45 style
![]()
#TeamIndia | #AsiaCup2022 | #AsiaCup pic.twitter.com/OqF9eksgCP
— BCCI (@BCCI) August 25, 2022
पेसर दीपक चाहर के बाहर होने की अफवाहों का बीसीसीआई ने किया खंडन
उधर टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर के एशिया कप से बाहर होने की अफवाह फैली तो बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इसका खंडन किया। उसने कहा कि चाहर ने बीते दिन प्रैक्टिस सेशन में भाग लिया था और वह आज भी इसमें भाग लेंगे। उन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं लगी है और वह बिल्कुल ठीक हैं। हालांकि दीपक चाहर एशिया कप में भारतीय टीम के लिए बतौर स्टैंडबाई प्लेयर मौजूद हैं।
Sound
#TeamIndia captain @ImRo45 & @imVkohli get into the groove ahead of the first clash against Pakistan.#AsiaCup2022 | #AsiaCup pic.twitter.com/GNd8imnmM3
— BCCI (@BCCI) August 25, 2022
घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं रीवा के कुलदीप
बीसीसीआई अधिकारी ने यह भी बताया कि एशिया कप के लिए 25 वर्षीय कुलदीप सेन को बतौर नेट बॉलर के रूप में भारतीय टीम के साथ जोड़ा गया है। मध्य प्रदेश के रीवा जिले के हरिहरपुर में जन्मे कुलदीप को इसी राज्य के लिए प्रथम श्रेणी और टी20 क्रिकेट खेलने का अनुभव है। कुलदीप के पिता शहर में एक छोटा सा सैलून चलाते हैं।