1. Home
  2. हिंदी
  3. राजनीति
  4. यूपी : राजा भैया की पत्‍नी भानवी सिंह ने अमित शाह से मुलाकात का मांगा समय, लगाई न्याय की गुहार
यूपी : राजा भैया की पत्‍नी भानवी सिंह ने अमित शाह से मुलाकात का मांगा समय, लगाई न्याय की गुहार

यूपी : राजा भैया की पत्‍नी भानवी सिंह ने अमित शाह से मुलाकात का मांगा समय, लगाई न्याय की गुहार

0
Social Share

प्रतापगढ़, 28 जून। जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भैया’ की पत्नी भानवी सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, उन्होंने देश के गृह मंत्री अमित शाह से न्याय की गुहार लगाते हुए मुलाकात के लिए समय मांगा है।

प्रतापगढ़ के एमएलसी अक्षय प्रताप की जालसाजी में न्याय मांगा

भानवी सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर गृह मंत्री से निवेदन किया है कि प्रतापगढ़ के एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह की ओर से की गई जालसाजी और धोखाधड़ी के मामले में न्याय दिलाने में मदद करें। इससे पहले भानवी सिंह ने सीएम योगी आदित्‍यनाथ से इंसाफ की गुहार लगाई थी। भानवी सिंह ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट कर फर्जी दस्‍तखत कर करोड़ों के घपले का आरोप लगाते हुए इस मामले में कार्रवाई की मांग की थी। हालांकि भानवी के पोस्ट पर अक्षय प्रताप ने पलटवार किया था।

ये है पूरा विवाद

गौरतलब है कि राजा भैया की पत्‍नी भानवी सिंह एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल भैया सहित पांच अन्य के खिलाफ दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्‍ल्‍यू) में आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 109 और 120बी के तहत केस दर्ज करा चुकी हैं।

भानवी सिंह ने अपनी शिकायत में कहा था कि वह अपनी कम्पनी श्री दा प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर और मेजोरिटी शेयरहोल्डर हैं। अक्षय प्रताप सिंह ने उनके जाली डिजिटल हस्ताक्षर कर कम्पनी के ज्‍यादातर शेयर हथिया लिए। इसके साथ ही खुद को और अपने साथियों को कम्पनी का डायरेक्टर नियुक्त कर लिया।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code