1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. आईपीएल-18 : बारिश ने धुलीं गत चैम्पियन KKR की प्लेऑफ में प्रवेश की उम्मीदें, RCB फिर शीर्ष पर पहुंचा
आईपीएल-18 : बारिश ने धुलीं गत चैम्पियन KKR की प्लेऑफ में प्रवेश की उम्मीदें, RCB फिर शीर्ष पर पहुंचा

आईपीएल-18 : बारिश ने धुलीं गत चैम्पियन KKR की प्लेऑफ में प्रवेश की उम्मीदें, RCB फिर शीर्ष पर पहुंचा

0
Social Share

बेंगलुरु, 17 मई। दक्षिण भारत में प्रवेश कर चुके मॉनसून ने शनिवार को आईटी शहर बेंगलुरु को इस कदर सराबोर किया कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) व गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का मैच टॉस कराए बिना रद करना पड़ा। इसका चलते केकेआर की प्लेऑफ में प्रवेश की उम्मीदें खत्म हो गईं। यानी गत विजेता टीम की भी टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) 2025 से विदाई हो गई। वहीं आरसीबी की टीम एक बार फिर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई और शीर्ष दो में रहते हुए फाइनल में प्रवेश की उम्मीदें प्रबल कर लीं।

भारत-पाक तनाव के बीच एक हफ्ते के लिए स्थगित की गई थी IPL

उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण गत आठ मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स व दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबाल बीच में रद करना पड़ा था और अगले दिन आयोजकों ने आईपीएल को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया था। अधूरी स्पर्धा शुक्रवार को फिर से शुरू हुई तो पहले ही दिन बारिश इतनी तीव्र थी कि खिलाड़ी स्ट्रेचिंग के लिए भी बाहर नहीं आ सके।

अब इस रद हुए मैच से मिले एक अंक ने केकेआर को 13 मैचों में 12 अंकों तक पहुंचाया। इसका मतलब है कि कलकतिया टीम बचे एक मैच से अधिकतम 14 अंकों तक पहुंच सकती है जबकि तीन टीमें पहले ही 14 अंक पार कर चुकी हैं और 14 और 13 अंक वाली टीमों के बीच एक मैच बाकी है। वहीं एक अंक ने आरसीबी का प्लेऑफ में प्रवेश लगभग पक्का हो गया। लेकिन मेजबान टीम शीर्ष दो स्थान पर जगह बनाने के लिए अधिकतम अंक हासिल करना चाह रही थी।

आरसीबी के 12 मैचों में 17 अंक हो गए और उसने गुजरात टाइटंस (11 मैचों में 16 अंक) को पीछे छोड़ फिर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। सामान्यतः सेमीफाइनल संरचना के विपरीत, शीर्ष दो में रहने वाली टीमें प्लेऑफ में अपनी पहली हार के साथ बाहर नहीं होती हैं। उन्हें तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच प्लेऑफ मैच के विजेता के खिलाफ एक आभासी सेमीफाइनल खेलने का मौका मिलता है। वहीं शीर्ष दो के बाहर रहने वाली टीम केवल एक बार आईपीएल जीतने में सफल रही है (2016 में सनराइजर्स हैदराबाद)।

विराट कोहली के प्रशंसकों के लिए यह एक निराशाजनक रात थी

फिलहाल कुल मिलाकर देखें तो विराट कोहली के प्रशंसकों के लिए यह एक निराशाजनक रात थी, जो पिछले ही हफ्ते टेस्ट से रिटायरमेंट की घोषणा करने वाले कोहली को सम्मानजनक विदाई देने के देने के लिए टेस्ट क्रिकेट की सफेद पोशाक में स्टेडियम में एकत्र हुए थे। अब कोहली के प्रशंसक शुक्रवार को मौसम के साथ बेहतर किस्मत की उम्मीद कर रहे होंगे क्योंकि बेंगलुरु में बारिश का मौसम शुरू हो गया है और आरसीबी को अब भी एक घरेलू मैच खेलना है। उक्त मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ है, जो पहले ही बाहर हो चुका है।

रविवार के मैच : राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स (जयपुर, अपराह्न 3.30 बजे), दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस (दिल्ली, शाम 7.30 बजे)।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code