ICC चैम्पियंस ट्रॉफी : गद्दाफी स्टेडियम में रनों की बारिश, 351 रनों के बावजूद जोश इंग्लिस के ऑस्ट्रेलिया से हार गया इंग्लैंड
लाहौर, 22 फरवरी। ICC चैम्पियंस ट्रॉफी के चौथे दिन यहां गद्दाफी स्टेडियम में रनों की खूब बारिश देखने को मिली। इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए ग्रुप बी के इस मैच में कीर्तिमानों की झड़ी के साथ कुल 707 रनों का पहाड़ खड़ा हो गया। लेकिन स्कोर बोर्ड पर साढ़े तीन सौ से ज्यादा रन टांगने के बावजूद इंग्लैंड विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस से पार नहीं पा सका, जो तूफानी शतकीय प्रहार (नाबाद 120 रन, 86 गेंद, छह छक्के, आठ चौके) के जरिए अंग्रेजों की राह में चट्टान की मानिंद खड़े हो गए और उनकी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 15 गेंदों के शेष रहते यह रोमांचक जंग पांच विकेट से अपने नाम कर ली।
Josh Inglis's first ODI ton gets Australia home in a classic! #ChampionsTrophy pic.twitter.com/Eo0dBkseOz
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 22, 2025
बेन डकेट (165) ने बनाया था चैम्पियंस ट्रॉफी का उच्चतम स्कोर
पहले बल्लेबाजी पर बाध्य इंग्लैंड ने ओपनर बेन डकेट के बल्ले से निकले चैम्पियंस ट्रॉफी इतिहास के उच्चतम स्कोर (165 रन, 143 गेंद, तीन छक्के, 17 चौके) और जो रूट (68 रन, 78 गेंद, चार चौके) संग तीसरे विकेट पर उनकी शतकीय भागीदारी की मदद से 50 ओवरों में आठ विकेट पर 351 रन बनाए। यह प्रतियोगिता के इतिहास का सर्वोच्च टीम स्कोर भी था।
A new #ChampionsTrophy record for Ben Duckett 👏 pic.twitter.com/9WT5J3e38O
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 22, 2025
ऑस्ट्रेलिया ने कुछ ही घंटे में तोड़ा सर्वोच्च टीम स्कोर का इंग्लिश रिकॉर्ड
लेकिन रिकॉर्ड तो टूटने के लिए भी बनते हैं और गद्दाफी स्टेडियम इसका गवाह बना। लीड्स (यार्कशर) में जन्मे जोश इंग्लिस अपने ही मूल देश इंग्लैंड की राह में साथी बल्लेबाजों के साथ मिलकर खलनायक बनकर खड़े गए और कंगारुओं ने 47.3 ओवरों में पांच विकेट पर ही 356 रन बनाते हुए कुछ ही घंटों के भीतर न सिर्फ सर्वोच्च टीम स्कोर का नया रिकॉर्ड स्थापित किया वरन शानदार अंदाज में अपने अभियान का आगाज़ भी कर दिया।
Josh Inglis’ century scripted a remarkable chase for Australia against England and earned him the @aramco POTM award 👏 #ChampionsTrophy pic.twitter.com/B5reS4kgxo
— ICC (@ICC) February 22, 2025
टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वोच्च लक्ष्य का पीछा करते हुए रिकॉर्ड जीत
दिलचस्प तो यह रहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रतियोगिता में नियमित कप्तान पैट कमिंस सहित चार दिग्गज खिलाड़ियों के बगैर उतरी है। कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल मार्श व मिचेल स्टार्क विभिन्न चोटों सहित अन्यान्य कारणों के चलते टीम से बाहर हैं। लेकिन इस टीम ने दिखाया कि उसके पास रणबांकुरों की कमी नहीं है और तभी तो उसने टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वोच्च लक्ष्य का पीछा करते हुए रिकॉर्ड जीत हासिल कर ली।
स्कोर कार्ड
Records were broken in Lahore as Australia secured an astonishing win over England 🎇
Match highlights 🎥 ⬇https://t.co/P65s0DCvQu
— ICC (@ICC) February 22, 2025
ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका के बराबर दो अंक बटोर लिए हैं। हालांकि दक्षिण अफ्रीका बेहतर रन रेट के सहारे पहले स्थान पर है। इंग्लैंड व अफगानिस्तान का खाता नहीं खुल सका है। ऑस्ट्रेलिया की अब 25 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से रावलपिंडी में टक्कर होगी जबकि अगले दिन इंग्लैंड यहीं अफगानिस्तान से खेलेगा।
मैथ्यू शॉर्ट व लाबुशेन के बीच 95 रनों की साझेदारी
भारी भरकम स्कोर का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी देखें तो पांच ओवरों में ही 27 पर ट्रेविस हेड (छह रन) व कप्तान स्टीव स्मिथ (पांच रन) के रूप में दो अहम विकेट निकल गए थे। लेकिन ओपनर मैथ्यू शॉर्ट (63 रन, 66 गेंद, एक छक्का, नौ चौके) व मार्नस लाबुशेन (47 रन, 45 गेंद, पांच चौके) ने 91 गेंदों पर 95 रनों की भागीदारी से टीम का आधार तैयार कर दिया।

इंग्लिस ने एलेक्स कैरी व मैक्सवेल संग मिलकर सुनिश्चित की जीत
उसके बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ 29 वर्षीय जोश इंग्लिस ने कमान संभाली। उन्होंने एलेक्स कैरी (69 रन, 63 गेंद, आठ चौके) के साथ पांचवें विकेट के लिए 116 गेंदों पर 146 रन जोड़े और फिर विस्फोटक ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 32 रन, 15 गेंद, दो छक्के, चार चौके) संग मिलकर सिर्फ 36 गेंदों पर 74 रनों की अटूट साझेदारी से दल की प्रभावशाली जीत सुनिश्चित कर दी।इंग्लिस ने मार्क वुड की गेंद पर डीप मिडविकेट के ऊपर से विजयी छक्का जड़ा।
बेन डकेट व जोर रूट ने 155 गेंदों पर जोड़े 158 रन
इसके पूर्व इसी माह भारत के खिलाफ तीन मैचों की एक दिनी सीरीज में क्लीन स्वीप झेलने के बाद पाकिस्तान आई इंग्लैंड टीम ने अप्रत्याशित रूप से बेहतर बल्लेबाजी का नजारा प्रस्तुत किया। पॉवरप्ले के अंदर 43 रनों के भीतर भले ही फिल साल्ट (10) व जैमी स्मिथ (15) बेन ड्वारशुइस (3-66) के शिकार बन चुके थे। लेकिन बेन डकेट ने जो रूट संग ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण की खूब क्लास ली, जो कमिंस, हेजलवुड व स्टार्क की गैर मौजूदगी में सामान्य नजर आ रही थी। इस क्रम में डकेट व रूट के बीच 155 गेंदों पर 158 रनों की मजबूत साझेदारी आ गई।

एडम जाम्पा (2-64) ने 31 ओवर में 201 के स्कोर रूट को पगबाधा कर यह खतरनाक भागीदारी तो़ड़ी तो डकेट ने कप्तान जोस बटलर (23 रन, 21 गेंद, एक छक्का, एक चौका) के साथ पांचवें विकेट पर 61 रन जोड़े फिर लिएम लिविंगस्टोन (14) व ब्राइडन कार्स (8) के छिटपुट सहयोग से दल को 300 के पार पहुंचाया। मार्नस लाबुशेन (2-41) ने 48वें ओवर में 322 के स्कोर पर डकेट की मैराथन पारी का अंत किया तो जोफ्रा ऑर्चर (नाबाद 21 रन, 10 गेंद, एक छक्का, दो चौके) ने बची गेंदों पर तेज हाथ दिखाते हुए टीम को 350 के पार पहुंचा दिया। हालांकि अंत में यह स्कोर भी नाकाफी साबित हुआ।
रविवार का मैच : भारत बनाम पाकिस्तान (ग्रुप ए, दुबई), भारतीय समयानुसार 2.30 बजे।
