ब्रिस्बेन, 14 दिसम्बर। गाबा के नाम से विख्यात ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड पर शनिवार को क्रिकेट की दिलचस्प जंग देखने के लिए जुटे दर्शकों को निराश होना पड़ा, जब भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के पहले दिन बारिश के चलते सिर्फ 13.2 ओवरों का खेल संभव हो सका।
ऑस्ट्रेलिया ने बिना क्षति 28 रन बनाए
पहले बल्लेबाजी पर बाध्य ऑस्ट्रेलिया ने लंच के पहले दो टुकड़ों में संभव हुए खेल में बिना क्षति 28 रन बनाए थे। स्थानीय सितारे उस्मान ख्वाजा (नाबाद 19 रन, 47 गेंद, तीन चौके) और युवा नैथन मैकस्वीनी (नाबाद चार रन, 33 गेंद) ने अच्छी रक्षात्मक तकनीक का प्रयोग करते हुए जसप्रीत बुमराह व मो. सिराज के पहले स्पैल को संभलकर खेला।
It's Lunch on Day 1 of the 3rd Test!
Australia move to 28/0 after a rain-interrupted First Session.
Stay Tuned for more updates and Second Session! ⌛️
Scorecard ▶️ https://t.co/dcdiT9NAoa#TeamIndia | #AUSvIND pic.twitter.com/TAclmY2UOR
— BCCI (@BCCI) December 14, 2024
अगले चार दिनों में भी मौसम नम रहने के संकेत
बारिश व खराब मौसम के कारण पहले सत्र के बाद कोई खेल नहीं हो सका। रविवार को अपेक्षाकृत कम बारिश की उम्मीद की जा रही है। लेकिन मौसम विभाग ने अगले चार दिन भी बारिश का अनुमान जताया है। वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने पहले दिन दर्शकों के टिकट का पूरा पैसा लौटाने की बात कही है क्योंकि 15 ओवरों का खेल भी नहीं हो पाया। पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरुआती दो मैचों के बाद 1-1 से बराबरी पर है।
राणा व अश्विन की जगह जडेजा व आकाशदीप भारतीय एकादश में शामिल
टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले मैच की एकादश में दो बदलाव किए और रवींद्र जडेजा व आकाशदीप को क्रमशः हर्षित राणा व रविचंद्रन अश्विन की जगह टीम में शामिल किया वहीं ऑस्ट्रेलियाई एकादश में स्कॉट बोलैंड की जगह जोश हेजलवुड ने ली।