रेल यात्रियों को राहत : कोरोना के बाद से बंद यह महत्वपूर्ण सुविधा फिर शुरू
नई दिल्ली, 13 जून। भारतीय रेलवे ने प्रतिदिन सफर करने वाले अपने लाखों यात्रियों को राहत प्रदान करते हुए कोरोना के बाद से बंद चल रहीं अपनी सबसे महत्वपूर्ण सेवाओं में से एक सेवा को फिर पूरी तरह शुरू करने का फैसला किया है।
बेडरोल की सुविधा पूरी तरह बहाल करने जा रही रेलवे
दरअसल, रेलवे बेडरोल की सुविधा को धीरे-धीरे बहाल कर रही है। कोविड-19 काल के दौरान रेलवे ने संक्रमण को रोकने के लिए कई अहम कदम उठाए थे। इसी क्रम में रेलवे ने कई ट्रेनों का परिचालन बंद किया था तो एसी कोच में बेड रोल की सुविधा बंद कर दी गई थी। लेकिन अब रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने बंद की गई ट्रेनों का परिचालन बहाल कर दिया है। साथ ही, एसी कोच में लेनिन की सुविधा भी धीरे-धीरे बहाल हो रही है।
लगभग 13 सौ ट्रेनों में शुरू हो चुकी है यह सुविधा
अब तक तकरीबन 13 सौ ट्रेनों में यह सुविधा फिर से शुरू की जा चुकी है। लेकिन अब भी कुछ ऐसी ट्रेनें हैं, जिनके एसी कोच में यह सुविधा बहाल नहीं हो पाई है। रेल सूत्रों की मानें तो बाकी ट्रेनों में भी यह सुविधा जल्द ही शुरू कर दी जाएगी।
लेनिन की सुविधा वाली ट्रेनों की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
पिछले कुछ महीने से भारतीय रेलवे ट्रेन के एसी कोच में लेनिन की सुविधा की शुरुआत कर चुकी है। अब तक लगभग 1,296 ट्रेनों में यह सुविधा मुहैया कराई जा रही है। लेकिन यात्रियों को अब भी इस बात की जानकारी नहीं हो पाती कि किस ट्रेन में यह सुविधा बहाल हुई है और किस ट्रेन में अब तक फिर से बेडरोल नहीं मिल रहे। लेकिन अब आप जान पाएंगे कि आप जिस ट्रेन में रिजर्वेशन करा रहे हैं, उसमें यह सुविधा उपलब्ध है या नहीं।