
दिल्ली : रेलवे ने दो बड़ी मस्जिदों को हटाने के लिए जारी की नोटिस, 15 दिनों का दिया समय
नई दिल्ली, 22 जुलाई। रेलवे ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की दो बड़ी मस्जिदों – बंगाली मार्केट मस्जिद और तकिया बब्बर शाह मस्जिद को नोटिस जारी की है। इऩ मस्जिदों को हटाने के लिए रेलवे ने मस्जिद प्रबंधन को 15 दिनों का समय दिया है। रेलवे के अनुसार दोनों मस्जिदों का रेलवे की जमीन पर अनाधिकृत रूप से निर्माण किया गया है।
सैंकड़ों साल पुरानी मस्जिद
वहीं मस्जिद कमेटी का कहना है कि ये मस्जिदें सैंकड़ों साल पुरानी हैं, लेकिन रेलवे के मुताबिक ये उनकी जमीन पर बनी है। नोटिस जारी होने के बाद से ही स्थानीय लोगों में गहमागहमी बनी हुई है। मस्जिद कमेटी की तरफ से इसके समर्थक भी विरोध कर सकते हैं। हालांकि रेलवे की तरफ से जो नोटिस जारी की गई है, उसमें साफ तौर पर कहा गया है कि ये मस्जिदें रेलवे की जमीन पर अनाधिकृत रूप से निर्मित की गई हैं।
मस्जिदें नहीं हटाई गईं तो रेलवे की तरफ से काररवाई होगी
उत्तर रेलवे दिल्ली ने अपनी नोटिस में कहा है कि इन मस्जिदों को यदि तय समय सीमा के अंदर नहीं हटाया गया तो रेलवे की तरफ से काररवाई की जाएगी और यहां पर जो भी नुकसान होगा, उसका कमेटी प्रशासन खुद जिम्मेदार होगा।