1. Home
  2. हिंदी
  3. राष्ट्रीय
  4. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वाराणसी में की घोषणा – वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन में लगाए जाएंगे स्लीपर कोच
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वाराणसी में की घोषणा – वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन में लगाए जाएंगे स्लीपर कोच

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वाराणसी में की घोषणा – वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन में लगाए जाएंगे स्लीपर कोच

0
Social Share

वाराणसी, 10 दिसम्बर। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस में अगले वर्षांत तक स्लीपर कोच लग जाएंगे और इस ट्रेन की दूरी भी बढ़ाई जाएगी। काशी-तमिल संगमम् में भागीदारी के लिए दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को यह घोषणा की।

छोटे स्टेशनों का एकीकृत विकास किया जाएगा

धार्मिक नगरी के कैंट रेलवे स्टेशन पर जारी विस्तारीकरण कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे रेल मंत्री वैष्णव ने मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में यह भी कहा कि छोटे स्टेशनों का एकीकृत विकास (इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट) किया जाएगा। इस क्रम में कैंट स्टेशन के आसपास के शिवपुर, काशी, वाराणसी व लोहता स्टेशनों की क्षमता वृद्धि के साथ सुविधाएं भी बढ़ेंगी ताकि, वहां से ज्यादा ट्रेनें ओरिजिनेट हो सकें।

लम्बी दूरी की वंदेभारत एक्सप्रेस चलाने की योजना

अश्विनी वैष्णण ने बताया कि अब लम्बी दूरी की वंदेभारत एक्सप्रेस चलाने की भी योजना बन रही है। इसी क्रम में अगले 12 से 13 महीनों के अंदर इस सेमी हाईस्पीड ट्रेन में स्लीपर कोच लग जाएंगे। इसके बाद दूरी बढ़ाई जाएगी। उन्होंने काशी तमिल संगमम् एक्सप्रेस के नाम पर एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की बात भी दोहराई।

कैंट स्टेशन के रीडेवलपमेंट के लिए लगभग 800 करोड़ का प्रस्ताव तैयार

कैंट रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के उपरान्त रेल मंत्री ने कहा कि अगले कुछ वर्षों में कैंट स्टेशन विश्वस्तरीय स्टेशनों में शुमार होगा। इसके रीडेवलपमेंट के लिए लगभग 800 करोड़ का प्रस्ताव तैयार हो गया है।

आगामी 50 वर्षों के हिसाब से बन रहीं योजनाएं

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम बनने के बाद पर्यटकों-दर्शनार्थियों की संख्या में छह से सात गुना तक इजाफा हुआ है। भविष्य में यह संख्या और बढ़ने की सम्भावना है। इसके चलते आगामी 50 वर्षों के हिसाब से रेलवे की विकास योजनाओं का खाका तैयार किया जा रहा है। यही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी सोच है।

रेल मंत्री के निरीक्षण के दौरान कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, एनई रेलवे के जीएम सीवी रमण, बरेका की जीएम अंजलि गोयल, आईआरसीटीसी की चेयरमैन रजनी हसीजा, डीआरएम एसके सपरा व रामाश्रय पांडेय, स्टेशन डायरेक्टर गौरव दीक्षित, सीआरएम अजीत सिन्हा समेत अन्य अफसर मौजूद रहे।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code