हमसफर एक्सप्रेस में रेल कर्मचारी की पीट-पीटकर हत्या, 11 वर्षीया बच्ची से छेड़खानी का था आरोप
कानपुर, 13 सितम्बर। उत्तर प्रदेश में लखनऊ और कानपुर के बीच बरौनी-दिल्ली हमसफर (क्लोन स्पेशल) एक्सप्रेस में 11 वर्षीया बच्ची से छेड़खानी के आरोप में उसके परिजनों और अन्य रेल यात्रियों ने एक रेल कर्मचारी की इस कदर पिटाई कर दी कि उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर (बिहार) निवासी प्रशांत कुमार (34) रेलवे में ग्रुप डी कर्मचारी था। पिता की मौत के बाद अनुकंपा पर चतुर्थ श्रेणी पद पर नौकरी पाने वाले प्रशांत की मुजफ्फरपुर में ही तैनाती थी। वह दिल्ली जाने के लिए मंगलवार को सीवान से हमसफर (क्लोन स्पेशल) एक्सप्रेस 02563 में जनरल टिकट पर सवार हो गया। टीटी ने पेनाल्टी लेकर उसका एसी का टिकट बना दिया था। इसी कूपे की सीट नंबर 41 और 42 पर गुरुग्राम निवासी परिवार भी सफर कर रहा था।
बताया जाता है कि देर रात 11.30 बजे के करीब बच्ची को प्रशांत ने बहला फुसलाकर अपनी सीट पर बैठा लिया। आरोप है कि इसी दौरान उसने छेड़छाड़ की। पीड़िता लड़की ने मां को घटना की जानकारी दी तो उसने परिजनों और अन्य यात्रियों को बताया। इस पर आक्रोशित भीड़ ने प्रशांत को पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान ट्रेन लखनऊ के ऐशबाग स्टेशन को पार कर चुकी थी।
ट्रेन बुधवार तड़के 4.35 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंची, जहां जीआरपी ने उसे हिरासत में ले लिया। वह थाने तक पैदल गया। पीड़िता की मां ने जीआरपी थाने में आरोपित के खिलाफ पॉक्सो के तहत तहरीर दी। हिरासत में लिए जाने की बात सुनते ही प्रशांत की तबीयत बिगड़ गई। दोपहर 12 बजे के करीब उसे एंबुलेंस से केपीएम अस्पताल भेजा गया। दोपहर 2.05 बजे डॉ. सरोजनी सिंह मेडिकल के लिए पहुंचीं, तब तक उसका शरीर ठंडा पड़ गया था। ईसीजी में कोई हरकत न देखकर दोपहर 3.10 बजे उसे मृत घोषित कर दिया गया।
अस्पताल प्रबंधन ने शव पोस्टमार्टम हाउस में रखवाकर कलक्टरगंज पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने फोन कर परिजनों को अवगत कराया। प्रशांत के चाचा आर. सिंह के पहुंचने पर गुरुवार देरशाम जीआरपी ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जीआरपी प्रभारी के मुताबिक प्रशांत के खिलाफ पीड़िता की मां की तहरीर पर छेड़छाड़ और पॉक्सो संबंधी धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। घटनास्थल लखनऊ ऐशबाग होने के चलते मुकदमा वहीं स्थानांतरित किया गया है। संबंधित जीआरपी ही विवेचना करेगी।
रेलकर्मी प्रशांत के खिलाफ शिकायत करने वाली पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि आरोपित ने पहले तो बेटी को बहला फुसलाकर सीट पर बैठा लिया था। फिर उससे छेड़छाड़ की। विरोध जताने पर आरोपित ने उसे धमकाया। डरी सहमी वह चुपचाप बैठी रही। कुछ देर बाद मां संग टॉयलेट गई। वहां उसने आपबीती सुनाई।