गुजरात में टला रेल हादसा, पटरी पर रखे सीमेंट के खंभे से टकराई मुंबई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
वलसाड, 15 जनवरी। दक्षिण गुजरात में वलसाड के निकट शुक्रवार की शाम बड़ा रेल हादसा टल गया, जब मुंबई-हजरत निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस रेलवे पटरी पर कथित रूप से कुछ बदमाशों द्वारा रखे गए सीमेंट के एक खंभे से टकरा गई। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
वलसाड ग्रामीण पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई-हजरत निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस शुक्रवार शाम करीब सवा सात बजे वलसाड के निकट अतुल स्टेशन के पास रेलवे पटरी पर रखे गए सीमेंट के खंभे से टकरा गई। ट्रेन से टकराने के बाद खंभा पटरी से नीचे छिटक गया। इस घटना से ट्रेन को कोई नुकसान नहीं हुआ और यह आगे बढ़ गई। इस दौरान कोई यात्री घायल नहीं हुआ। ट्रेन चालक ने अतुल रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों को तुरंत इसकी सूचना दी।
अज्ञात बदमाशों के खिलाफ वलसाड ग्रामीण पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज
घटना की जानकारी मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस एवं रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। संदेह है कि दिल्ली जा रही ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश के तहत खंभा पटरी पर रखा गया था। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ वलसाड ग्रामीण पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई है और तकनीकी निगरानी एवं मानव खुफिया जानकारी का उपयोग कर आरोपितों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश की आशंका
पुलिस महानिरीक्षक (सूरत रेंज) राजकुमार पांडियन ने संवाददाताओं से कहा कि कुछ बदमाशों ने सीमेंट का खंभा पटरी पर रख दिया था। ट्रेन खंभे से टकरा गई, जिसके बाद ट्रेन प्रबंधक ने तुरंत स्थानीय स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी। उन्होंने आशंका जताई कि ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश की गई और पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है।