1. Home
  2. हिंदी
  3. राजनीति
  4. बिहार पहुँची राहुल गाँधी की यात्रा, पीएम मोदी पर साधा निशान, कहा- BJP-RSS की विचारधारा नफरत-हिंसा फैला रही
बिहार पहुँची राहुल गाँधी की यात्रा, पीएम मोदी पर साधा निशान, कहा- BJP-RSS की विचारधारा नफरत-हिंसा फैला रही

बिहार पहुँची राहुल गाँधी की यात्रा, पीएम मोदी पर साधा निशान, कहा- BJP-RSS की विचारधारा नफरत-हिंसा फैला रही

0
Social Share

नई दिल्ली, 29 जनवरी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार में प्रवेश कर चुकी है। राहुल आज बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर से किशनगंज पहुंचे। इसे कांग्रेस का गढ़ भी माना जाता है। राहुल की न्याय यात्रा पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले से होते हुए बिहार पहुंची है। इस दौरान राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, शर्म की बात है कि आजतक मणिपुर में हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नहीं गए हैं। मणिपुर जल रहा है। यह देश की हालत है।

उन्होंने कहा, हिन्दुस्तान की राजनीति पर इस यात्रा का बहुत बड़ा असर पड़ा। मोहब्बत की एक नई विचारधारा का जन्म हुआ। वे नफरत की बात करते हैं, देश को बांटने की बात करते हैं। हम मोहब्बत और भाईचारे की बात करते हैं। उन्होंने कहा, इस यात्रा में हमने न्याय शब्द जोड़ा है। आज के हिन्दुस्तान में गरीब व्यक्ति को न आर्थिक न्याय मिलता है और न ही सामाजिक न्याय मिलता है। बिना सामाजिक और आर्थिक न्याय के यह देश तरक्की कर ही नहीं सकता है।

राहुल ने कहा, पूरा देश जानता है कि देश में सबसे बड़ी आबादी ओबीसी वर्ग की आबादी है। पंद्रह फीसदी दलित हैं। 12 फीसदी आदिवासी हैं और 15 फीसदी अल्पसंख्यक वर्ग के लोग हैं। हिंदुस्तान के सरकार को 90 IAS अधिकारी चलाते हैं। ये 90 अधिकारी सारे फैसले लेते हैं। लेकिन इन 90 में से सिर्फ तीन अधिकारी ओबीसी हैं।

  • BJP-RSS नफरत फैला रही

राहुल गांधी ने कहा, ”देश में RSS और भाजपा की विचारधारा ने हिंसा और नफरत फैला रखी है। भाई-भाई से लड़ रहा है, एक धर्म का व्यक्ति दूसरे धर्म के व्यक्ति से लड़ रहा है, भाषाओं के बीच लड़ाई हो रही है। हम जानते थे कि ये मोहब्बत का देश है। नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खुलनी चाहिए।”

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code