राहुल गांधी होंगे लोकसभा में नेता विपक्ष, विपक्षी गठबंधन की बैठक में हुआ फैसला
नई दिल्ली, 25 जून। विपक्षी गठबंधन ने I.N.D.I.A. ने रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लोकसभा में नेता विपक्ष चुन लिया है। बुधवार को प्रस्तावित लोकसभा स्पीकर चुनाव की पूर्व संध्या पर I.N.D.I.A. ब्लॉक की बैठक में यह फैसला लिया गया। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी को अब कैबिनेट रैंक का दर्जा मिलेगा।
कांग्रेस के संगठन महासचिव और सांसद केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार देर शाम पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई विपक्षी गठबंधन की बैठक के बाद मीडिया को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैठक में राहुल गांधी को सदन में नेता प्रतिपक्ष बनाने को लेकर चर्चा हुई।
सोनिया गांधी ने प्रोटेम स्पीकर को चिट्ठी लिखकर फैसले की जानकारी दी
वेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने पार्टी के इस फैसले के बारे में सूचित करते हुए लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर (अस्थायी अध्यक्ष) भर्तृहरि महताब को पत्र भेजा है। बैठक में लोकसभा स्पीकर के मुद्दे पर भी चर्चा हुई।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से कांग्रेस नेताओं की ओर से लगातार राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग उठ रही थी। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में इसको लेकर प्रस्ताव भी पारित किया गया था। इसके बाद राहुल गांधी ने इस पर फैसला लेने को लेकर पार्टी से कुछ वक्त भी मांगा था।
I, Rahul Gandhi…
Having been elected a member of the House of People, do solemnly affirm that I will bear true faith and allegiance to the Constitution of India as by law established, that I will uphold the sovereignty and integrity of India, and that I will faithfully… pic.twitter.com/sICBGMDMAf
— Congress (@INCIndia) June 25, 2024
राहुल गांधी राजनीतिक करिअर में पहली बार किसी संवैधानिक पद पर बैठेंगे
नई लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को लोकसभा सदस्यता की शपथ लेने वेले राहुल गांधी अपने राजनीतिक करिअर में पहली बार किसी संवैधानिक पद पर बैठेंगे। इस लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने एक नहीं बल्कि दो लोकसभा सीटों – रायबरेली और वायनाड से जीत हासिल की थी। हालांकि, उन्होंने वायनाड की सीट छोड़ने का फैसला किया है, जहां से उपचुनाव में उनकी बहन प्रियंका गांधी कांग्रेस उम्मीदवार घोषित की जा चुकी हैं।