1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. 55 साल के हुए राहुल गांधी: PM मोदी और अखिलेश यादव समेत इन नेताओं ने कहा- Happy Birthday Rahul
55 साल के हुए राहुल गांधी: PM मोदी और अखिलेश यादव समेत इन नेताओं ने कहा- Happy Birthday Rahul

55 साल के हुए राहुल गांधी: PM मोदी और अखिलेश यादव समेत इन नेताओं ने कहा- Happy Birthday Rahul

0
Social Share

नई दिल्ली, 19 जून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनके 55वें जन्मदिन पर बधाई दी। मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘लोकसभा में विपक्ष के नेता श्री राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई। उनके दीर्घायु होने और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।’’

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। सपा प्रमुख ने अपने आधिकारिक “एक्स” खाते पर एक पोस्ट में अपने बधाई संदेश में कहा “श्री राहुल गांधी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई व सौहार्दपूर्ण, समावेशी, समायोजनकारी समग्र सामाजिक-राजनीतिक सक्रियता के लिए शुभकामनाएँ!”

  • कांग्रेस के कई नेताओं ने भी दी जन्मदिन की बधाई

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के कई अन्य नेताओं ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को बृहस्पतिवार को उनके जन्मदिन के अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि वह शोषितों, वंचितों, दलितों, आदिवासियों तथा पिछड़ों के लिए सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाले एक ऐसे नेता हैं जिनकी आज देश को जरूरत है।

राहुल गांधी का जन्म 19 जून, 1970 को नयी दिल्ली में हुआ था। वह पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की ज्येष्ठ संतान हैं। वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश के रायबरेली से लोकसभा सदस्य और नेता प्रतिपक्ष हैं।

खरगे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘राहुल गांधी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। जो चीज आपको अलग करती है वह संविधान के मूल्यों के प्रति आपका अप्रतिम समर्पण और उन लाखों लोगों की खातिर सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक न्याय के प्रति आपका गहरा लगाव है जिनकी आवाजें अक्सर अनसुनी कर दी जाती हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आपके कार्य कांग्रेस पार्टी की विविधता में एकता, सद्भाव और करुणा की विचारधारा को लगातार दर्शाते हैं। आप सच्चाई को सत्ता तक पहुंचाने और वंचितों का समर्थन करने के अपने मिशन को जारी रखे हैं। मैं आपके लंबे, स्वस्थ और खुशहाल जीवन की कामना करता हूं।’’

कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैं पूरे कांग्रेस परिवार और देश भर के लाखों लोगों के साथ हमारे प्रिय नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को शुभकामनाएं देता हूं। राहुल गांधी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।’’
उन्होंने राहुल गांधी की प्रशंसा करते हुए कहा कि ‘‘फासीवादियों’’ से बिना किसी डर के मुकाबला करने का साहस, नफरत पर प्यार की जीत का संदेश और देश के गरीबों, हाशिये पर पड़े लोगों एवं पिछड़ों के लिए दूरदर्शी दृष्टि उन्हें वह नेता बनाती है जिसकी इस मुश्किल दौर में देश को जरूरत है।

वेणुगोपाल ने कहा कि ऐतिहासिक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ और ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ ने आर्थिक और सामाजिक अन्याय के बोझ तले दबे लाखों लोगों के दिलों में आशा जगाई और सच्चा सामाजिक परिवर्तन लाने के प्रति राहुल गांधी का समर्पण एक ऐसा मार्ग है जिस पर उनके विरोधी भी चलने को मजबूर हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी आपके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हैं और आपके मिशन का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हैं।’’ राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि वह शोषितों, वंचितों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और सामान्य वर्ग के गरीबों के अधिकारों के लिए जिस हद तक लड़ रहे हैं वह सच्चा सामाजिक न्याय है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आशा करता हूं कि पूरे देश में शांति एवं प्रेम का आपका संदेश तथा संविधान एवं लोकतंत्र की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्प के साथ किए जा रहे आपके प्रयास सफल होंगे।’’ गहलोत ने कहा, ‘‘अब समय आ गया है कि आप आगे बढ़ें और देश का नेतृत्व करें, लोकतंत्र को मजबूत करें और संविधान की रक्षा करें।”

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code