राहुल गांधी ने बहन प्रियंका संग वायनाड के पीड़ितों से बांटा दर्द, बोले – ‘ऐसा मेरे पिता के निधन पर महसूस हुआ था’
वायनाड, 1 अगस्त। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और वायनाड के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने अपनी बहन व पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा संग आज दोपहर केरल में भूस्खलन प्रभावित वायनाड जिले का दौरा किया। इस दौरान वे सर्वाधिक नुकसान झेलने वाले क्षेत्र चूरलमाला गए तथा मेप्पाडी में एक अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी दौरा किया।
“Focus is on the people of Wayanad, ensuring they receive the best possible care and protection and are supported for the future.”
📍 Wayanad, Kerala pic.twitter.com/uOXVlxIq4p
— Congress (@INCIndia) August 1, 2024
वायनाड भूस्खलन में अब तक 173 लोगों की मौत हो चुकी है
राहुल और प्रियंका पूर्वाह्न साढ़े नौ बजे कन्नूर हवाई अड्डे पर उतरे और फिर सड़क मार्ग से वायनाड पहुंचे। गौरतलब है कि वायनाड जिले में मंगलवार की सुबह मूसलाधार बारिश के कारण बड़े पैमाने पर हुए भूस्खलन ने मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा बस्तियों को प्रभावित किया, जिसमें अब तक महिलाओं और बच्चों सहित 173 लोगों की मौत हो चुकी है।
Today, LoP Shri @RahulGandhi and AICC General Secretary Smt. @PriyankaGandhi ji visited the relief camp at St. Joseph UP School in Meppadi, standing resolutely with the families devastated by the landslide. Their presence brought much-needed support and compassion to those in… pic.twitter.com/7vA8ekKmCS
— Congress (@INCIndia) August 1, 2024
प्रियंका ने कहा – ‘हम यहां पीड़ितों को सांत्वना और समर्थन देने आए हैं‘
वायनाड के भूस्खलन पीड़ितों से दर्द बांटने के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ‘हमने पूरा दिन पीड़ित लोगों से मिलने में व्यतीत किया। यह बहुत बड़ी त्रासदी है। हम केवल कल्पना कर सकते हैं कि लोग किस तरह के दर्द से गुजर रहे हैं। हम यहां उन्हें सांत्वना और समर्थन देने के लिए आए हैं। हिमाचल प्रदेश में भी बड़ी त्रासदी हुई है। हम कल बैठकर योजना बनाएंगे कि हम कैसे मदद कर सकते हैं, खासकर उन बच्चों की, जो अब अकेले रह गए हैं।’
वहीं राहुल गांधी ने कहा कि यहां लोगों ने अपना पूरा परिवार खो दिया है। उन्होंने कहा, ‘आज मुझे वैसा ही महसूस हो रहा है, जैसा मेरे पिता के निधन पर हुआ था। यहां के लोगों ने सिर्फ एक पिता ही नहीं बल्कि एक पूरा परिवार खो दिया है। हम सभी इन लोगों के प्रति सम्मान और स्नेह के हकदार हैं। पूरे देश का ध्यान वायनाड की ओर है।’
After spending time with the grief-stricken people of Wayanad today, I feel the same profound sorrow I felt the day my father died. Many here have lost their entire families, making their pain even greater.
The tragedy is immense, and the work required to heal Wayanad is… pic.twitter.com/aLnemda8FP
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 1, 2024
‘अभी राजनीति में कोई दिलचस्पी, मुझे वायनाड के लोगों में दिलचस्पी‘
राहुल ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यह राजनीतिक मुद्दों पर बात करने का समय है। यहां के लोगों को मदद की जरूरत है। अभी समय यह सुनिश्चित करने का है कि लोगों को सभी तरह की सहायता मिले। मुझे अभी राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है। मुझे वायनाड के लोगों में दिलचस्पी है। मेरे लिए यह निश्चित रूप से एक राष्ट्रीय आपदा है। देखते हैं सरकार क्या कहती है।’
‘मेरे लिए यह एक राष्ट्रीय आपदा है, देखते हैं सरकार क्या कहती है‘
उन्होंने कहा, ‘यह वायनाड, केरल और पूरे देश के लिए एक भयानक त्रासदी है। हम यहां स्थिति देखने आए हैं। यह देखना दुखद है कि कितने लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों और अपने घरों को खो दिया है। हम मदद करने की कोशिश करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि बचे हुए लोगों को उनका हक मिले। उनमें से बहुत से लोग फिर से बसना चाहते हैं। यहां बहुत कुछ करने की जरूरत है। मैं डॉक्टरों, नर्सों, प्रशासन और स्वयंसेवकों सहित सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं।’
LoP Shri @RahulGandhi and AICC General Secretary Smt. @PriyankaGandhi ji visited Dr. Moopen's Medical College, offering support and comfort to those injured in the devastating landslides and their families.
📍 Wayanad, Kerala pic.twitter.com/Ky5OnY5mB4
— Congress (@INCIndia) August 1, 2024
बार-बार हो रहीं प्राकृतिक आपदाओं पर व्यापक कार्य योजना की आवश्यकता
घटनास्थल का दौरा करने के बाद राहुल गांधी ने फेसबुक पर लिखा कि आपदा एवं त्रासदी का दृश्य देखकर उन्हें काफी दुख हुआ। उन्होंने लिखा, ‘इस मुश्किल घड़ी में, प्रियंका और मैं वायनाड के लोगों के साथ खड़े हैं। हम राहत, बचाव और पुनर्वास प्रयासों पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जाए। यूडीएफ (संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा-केरल का विपक्षी गठबंधन) हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। भूस्खलन और प्राकृतिक आपदाओं की बार-बार हो रही घटनाएं बेहद चिंताजनक हैं। एक व्यापक कार्य योजना की तत्काल आवश्यकता है।’
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने 2019 में वायनाड लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीता था। हाल के लोकसभा चुनाव में उन्होंने फिर वायनाड से जीत दर्ज की। इसके साथ-साथ वह उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से भी विजयी हुए। उन्होंने वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से जून में इस्तीफा दे दिया, जहां उपचुनाव होने पर प्रियंका के चुनाव लड़ने की उम्मीद है।