कांग्रेस महाधिवेशन में राहुल गांधी ने कहा – ‘हम सत्याग्रही हैं और भाजपा-आरएसएस वाले सत्ताग्रही’
रायपुर, 26 फरवरी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां नवा रायपुर में जारी पार्टी के 85वें महाधिवेशन के तीसरे व अंतिम दिन अपने संबोधन में भाजपा और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘हम सत्याग्रही हैं और भाजपा-आरएसएस वाले सत्ताग्रही हैं। मैंने संसद में एक उद्योगपति पर आक्रमण किया। मैंने सिर्फ एक सवाल पूछा कि मोदी जी आपका अडानी जी से रिश्ता क्या है? पूरी भाजपा सरकार अडानी जी की रक्षा करने लग गई।’
वायनाड के सांसद राहुल गांधी ने कहा, ‘वे (भाजपा) कहते हैं कि जो अडानी जी पर आक्रमण करता वह देशद्रोही है… अडानी जी और मोदी जी एक हैं। हम एक बार नहीं, हजार बार सवाल पूछेंगे, जब तक अडानी जी की सच्चाई सामने नहीं आएगी, तब तक सवाल पूछते रहेंगे।’
राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर पर भी उनके चीन संबंधी बयान को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘सावरकर की विचारधारा है, अगर जो आपके सामने आपसे ताकतवर, मजबूत है, उसके सामने सर झुका दो। हिन्दुस्तान का मंत्री चीन से कह रहा है कि आपकी अर्थव्यवस्था हमसे बड़ी है इसलिए हम आपके सामने नहीं खड़े हो सकते। इसको देश भक्ति कहते हैं क्या? यह कौन सी देश भक्ति है?’
राहुल ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी जी ने श्रीनगर में भाजपा के 15-20 लोगों के साथ तिरंगा फहराया था, हमने कश्मीर के लाखों युवाओं के जरिए तिरंगा फहराया।’
प्रियंका गांधी बोलीं – लोगों को कांग्रेस से ज्यादा उम्मीदें हैं
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि लोगों को कांग्रेस से ज्यादा उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान ऐसे मुद्दे उठाए जाते हैं, जिससे जनता को कोई मतलब नहीं होता है। रोजगार, युवा, महंगाई आदि मुद्दों पर चुनाव लड़े जाने चाहिए। किस प्रकार से विकास होगा, ये हमारी राजनीति होनी चाहिए।
प्रियंका गांधी ने कहा, ‘चुनाव में एक साल बचे हैं…जितनी पार्टियां हैं, जिनकी विचारधारा इनसे (भाजपा) विपरीत है, उनसे उम्मीद है कि एकजुट होकर लड़ें, लेकिन सबसे ज्यादा उम्मीद कांग्रेस से है।’ उन्होंने कहा कि संगठन को लेकर कई चुनौतियां है जिनसे निबटना है और गांव-गांव तक जाकर लोगों से मिलना होगा।