अब अमेठी में गरजे राहुल – ‘जो सच्चाई के लिए लड़े वो हिन्दू, जो नफरत फैलाए वो हिन्दुत्ववादी’
अमेठी, 18 दिसंबर। बीते दिनों जयपुर में कांग्रेस की मेगा रैली के दौरान हिन्दू और हिन्दुत्व पर अपने मुखर विचार रखने वाले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को अपने पुराने संसदीय क्षेत्र अमेठी में भी वही मुद्दा जोरदार तरीके से उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लिया।
LIVE: Shri @RahulGandhi & Smt. @priyankagandhi address the public in Amethi, Uttar Pradesh.#BJPBhagaoMehangaiHatao https://t.co/DkkfwaR4lv
— Congress (@INCIndia) December 18, 2021
बेरोजगारी और महंगाई के सवाल का जवाब न सीएम देते हैं न पीएम
दरअसल, राहुल ने यहां अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ ‘बीजेपी भगाओ, महंगाई हटाओ’ प्रतिज्ञा पद यात्रा निकाली। इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बेरोजगारी और महंगाई के सवाल का जवाब न सीएम देते हैं न पीएम देते हैं। उन्होंने कहा कि छोटे व्यवसाय वाले रोजगार देते हैं, लेकिन उन पर प्रधानमंत्री ने आक्रमण शुरू कर रखा है। पहला हमला नोटबंदी, दूसरा हमला जीएसटी और तीसरा हमला कोरोना काल में कोई सहायता नहीं।
इस अपनेपन और प्रेम की अलख जगानी है।
हमें संग मिलकर देश से नफरत मिटानी है।।#BJPBhagaoMehangaiHatao pic.twitter.com/jDb4bM3RvK— Congress (@INCIndia) December 18, 2021
हिन्दू का रास्ता सत्याग्रह जबकि हिन्दुत्ववादी का रास्ता सत्ताग्रह
राहुल ने एक बार फिर हिन्दू और हिन्दुत्व का मामला उछालते हुए कहा, ‘गांधीजी ने कहा था कि हिन्दू का रास्ता सत्याग्रह है जबकि हिन्दुत्ववादी का रास्ता सत्ताग्रह हैं। जो अन्याय के खिलाफ लड़ता है वो हिन्दू है और जो हिंसा फैलाता है वो हो हिन्दुत्ववादी है।’
हिन्दुस्तान में आज हिन्दू बनाम हिन्दुत्ववादी लड़ाई
कांग्रेस नेता ने कहा कि आज एक तरफ हिन्दू हैं, जो सच्चाई की बात करते हैं। दूसरी तरफ हिन्दुत्ववादी हैं, जो नफरत फैलाते हैं और सत्ता को छीनने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। हिन्दुस्तान में आज हिन्दू बनाम हिन्दुत्ववादी लड़ाई है।
#Amethi की हर गली आज भी वैसी ही है- सिर्फ़ जनता की आँखों में अब सरकार के लिए आक्रोश है।
दिलों में आज भी पहले सी जगह है-
आज भी एक हैं हम,
अन्याय के ख़िलाफ़!#PratigyaPadyatra https://t.co/ZAv0UpNjPf— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 18, 2021
सरकार के किसी भी कानून का कोई लाभ नहीं हुआ
राहुल ने कहा, ‘सरकार कृषि कानून किसानों के हित में लाई थी, लेकिन एक साल बाद पीएम ने इसे लेकर माफी मांगी। सरकार जो भी कानून लेकर आई, चाहे वह नोटबंदी हो, जीएसटी हो या किसान कानून, इसका किसी को कोई लाभ नहीं हुआ। हम पूछते हैं कि क्या ये कानून पूंजीपतियों के लिए लाए गए थे।’
चीन ने दिल्ली जितनी जमीन पर कब्जा जमाया
पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा की स्मृति ईरानी के हाथों पराजय के चलते अपनी अमेठी सीठ गंवा बैठे राहुल ने कहा कि लद्दाख में चीन की सेना ने दिल्ली जितनी जमीन भारत से छीन ली। लेकिन पीएम मोदी ने कुछ नहीं किया, न ही कुछ कहा। इस पर जब उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि किसी ने जमीन नहीं ली। लेकिन रक्षा मंत्रालय कहता है कि चीन ने जमीन ली है।
‘अमेठी के लोगों ने ही मुझे सियासत सिखाई‘
केरल के वायनाड से सांसद राहुल ने कहा, ‘प्रियंका गांधी ने मुझसे कहा कि मीटिंग करने के लिए लखनऊ जाना है, तो मैंने उनसे कहा कि सबसे पहले मैं घर जाना चाहता हूं क्योंकि ये मेरा घर है। आप हमेशा मेरे साथ चले, आपने मुझे सियासत सिखाई। मैं आपका धन्यवाद करना चाहता हूं।’ इस दौरान राहुल ने सरकारी तंत्र पर तंज कसते हुए कहा कि यह भाषण टीवी पर 30 सेकेंड तक चलेगा, लेकिन अगर ऐसा भाषण पीएम मोदी देंगे तो छह महीने तक चलता रहेगा।